एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) को मंगलवार को यहां एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के नॉकआउट चरण में जगह पक्की करने के लिए ग्रुप के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के बसुंधरा किंग्स के खिलाफ ड्रॉ की जरूरत है।ग्रुप के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली इस टीम के नाम छह अंक है जो बसुंधरा किंग्स से दो अंक अधिक है। कोच एंटोनियो हबास की टीम को अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब मंगलवार को केवल ड्रॉ खेलना होगा। बांग्लादेश की घरेलू लीग की विजेता टीम को अगले चरण में क्वालीफाई करने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। बसुंधरा के लिए रॉय कृष्णा की अगुवाई में एटीकेएमबी की अग्रीम पंक्ति को रोकना आसना नहीं होगा। फिजी के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने ग्रुप के दो मैचों में सर्वाधिक दो गोल किये हैं। एटीकेएमबी के सामने बांग्लादेश की टीम के ब्राजील के खिलाड़ी रोबिन्हो को रोकने की चुनौती होगी। वह हालांकि पिछले मुकाबले में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे। हबास को उम्मीद है कि टीम अपनी शानदार लय को एक और मैच में जारी रखेगी। उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ मैं किसी को जीत का दावेदार कहना पसंद नहीं करता, क्योंकि फुटबॉल उतार-चढ़ाव से भरा खेल है। हमारे पास अच्छे पेशेवर खिलाड़ी हैं, वे मैदान में बहुत अनुशासित रहते हैं और रणनीति को सफल बनाने की कोशिश करते हैं। उन्हें हर दिन सीखने का मौका मिलता है और मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ विरोधी टीम मजबूत है, हम उन्हें पूरा सम्मान देते हैं। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम उन्हें गोल करने का मौका नहीं देना चाहते है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी टीम कोई हमला नहीं करेगी।’’बसुंधरा किंग्स के कोच ऑस्कर ब्रुजोन को उम्मीद है कि उनकी टीम एटीकेएमबी को हराकर नॉकआउट चरण में पहुंचने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें संतुलन बनाना होगा। हम जानते हैं कि यह निर्णायक मैच है और हमें मैदान में अपना शत-प्रतिशत देना होगा। अगर हम मौके का फायदा उठाने में सफल रहे तो जीत दर्ज कर सकते है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।