एचएनके सिबेनिक से जुड़े झिंगन, क्रोएशिया की शीर्ष टीयर लीग में खेलेंगे

By भाषा | Published: August 18, 2021 05:49 PM2021-08-18T17:49:49+5:302021-08-18T17:49:49+5:30

Jhingan, belonging to HNK Sibenik, will play in Croatia's top tier league | एचएनके सिबेनिक से जुड़े झिंगन, क्रोएशिया की शीर्ष टीयर लीग में खेलेंगे

एचएनके सिबेनिक से जुड़े झिंगन, क्रोएशिया की शीर्ष टीयर लीग में खेलेंगे

संदेश झिंगन एटीके मोहन बागान को छोड़कर एचएनके सिबेनिक से जुड़ गए हैं और क्रोएशिया की शीर्ष टीयर लीग परवा एचएनएल में खेलने वाले पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर बनेंगे।पिछले महीने भारत के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए 28 साल के झिंगन क्रोएशिया पहुंच चुके हैं और रविवार को उन्होंने हरवात्स्की ड्रेगोवोलयेक के खिलाफ घरेलू मुकाबला देखा जिसमें उनकी टीम ने जीत दर्ज की।एचएनके सिबेनिक के सीईओ फ्रांसिस्को कारडोना ने कहा, ‘‘हमें उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि हमने विभिन्न मंचों पर उसके अतीत के प्रदर्शन को देख है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमें पता है कि सामंजस्य बैठाने की प्रक्रिया में कुछ हफ्ते लग सकते हैं, हमें भरोसा है कि उसके स्तर और नेतृत्वक्षमता को देखते हुए वह टीम का महत्वपूर्ण सदस्य बन सकता है।’’झिंगन क्रोएशिया में एचएनके सिबेनिक की ओर से खेलने का मौका मिलने से रोमांचित हैं।इस शीर्ष डिफेंडर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अपने करियर के ऐसे चरण में हूं जहां मैं शीर्ष स्तर पर खुद को परखना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए प्रदर्शन करने के लिए अच्छा मंच है। जैसा कि मैंने कहा, यूरोप में खेलना मेरी इच्छा था और मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य कोच मारियो रोसास और टीम के मालिकों तथा प्रबंधन को मुझे यहां आने का मौका देने के लिए धन्यवाद। मैं मैदान पर उतरने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता और प्रत्येक मौके पर शत प्रतिशत देने के लिए उत्सुक हूं। ’’एक दिसंबर 1932 को स्थापित एचएनके सेबेनिक ने पिछले सत्र में नए प्रबंधन के मार्गदर्शन में प्रीमियर डिविजन में वापसी की। क्लब लीग में छठे स्थान पर रहा। शीर्ष चार टीमें यूरोपीय प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई करती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jhingan, belonging to HNK Sibenik, will play in Croatia's top tier league

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे