एटीके मोहन बागान की निगाहें चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ वापसी पर

By भाषा | Updated: January 20, 2021 18:09 IST2021-01-20T18:09:22+5:302021-01-20T18:09:22+5:30

ATK Mohun Bagan eyes on comeback against Chennaiyin FC | एटीके मोहन बागान की निगाहें चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ वापसी पर

एटीके मोहन बागान की निगाहें चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ वापसी पर

मडगांव, 20 जनवरी एटीके मोहन बागान की टीम अपने पिछले दो मुकाबलों में पांच अंक गंवाने के बाद गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग मुकाबले में चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

कोलकाता की टीम को मुंबई सिटी एफसी से हार का सामना करना पड़ा जबकि एफसी गोवा से अंक बांटने पड़े।

कोच एंटोनियो हबास ने हालांकि कहा कि उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘चैम्पियनशिप में अच्छे और खराब परिणाम आते रहते हैं। हमने पिछले दो मैच शीर्ष दो टीमों के खिलाफ खेले जो लीग जीतने के काबिल हैं। हम तालिका में शीर्ष हाफ में हैं। हमें सुधार करने की जरूरत है। ’’

वहीं चेन्नइयिन की टीम को चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और उनके कोच रफाएल क्रिवेलारो ने कहा कि वे शिकायत नहीं कर रहे और अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ कराने की कोशिश में जुटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan eyes on comeback against Chennaiyin FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे