एटीके मोहन बागान ने 11 मिनट के अंदर तीन गोल कर ईस्ट बंगाल को हराया

By भाषा | Updated: November 27, 2021 22:25 IST2021-11-27T22:25:24+5:302021-11-27T22:25:24+5:30

ATK Mohun Bagan beat East Bengal with three goals in 11 minutes | एटीके मोहन बागान ने 11 मिनट के अंदर तीन गोल कर ईस्ट बंगाल को हराया

एटीके मोहन बागान ने 11 मिनट के अंदर तीन गोल कर ईस्ट बंगाल को हराया

वास्को, 27 नवंबर पूर्व चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सत्र के पहले डर्बी (एक क्षेत्र की दो टीमें) में चिर प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल को शनिवार को 3-0 की करारी शिकस्त दी।

एटीके मोहन बागान के लिए रॉय कृष्णा (12वें मिनट), मनवीर सिंह (14वें मिनट) और लिस्टन कोलासो (23वें मिनट) ने 11 मिनट के अंदर तीन गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी जो मैच के आखिर तक कायम रही।

फिजी के कृष्णा ने प्रीतम कोटल की क्रास को गोल में बदला जबकि मनवीर ने जोनी कौको के पास को गोल में बदला।

कोलासो ने इसके बाद ईस्ट बंगाल के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य की गलती का फायदा उठते हुए टीम की बढ़त को तीगुना कर दिया।

पिछले सत्र में भी इस डर्बी के दोनों मैचों को एटीके मोहन बागान ने जीता था।

मोहन बागन की यह दो मैचों में दूसरी जीत है जबकि ईस्ट बंगाल को अब भी जीत का इंतजार है। उसका पहला मैच ड्रा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan beat East Bengal with three goals in 11 minutes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे