लाइव न्यूज़ :

अटापट्टू के अर्धशतक से सुपरनोवाज फाइनल में, मुकाबला फिर ट्रेलब्लेजर्स से

By भाषा | Updated: November 7, 2020 23:38 IST

Open in App

शारजाह, सात नवंबर श्रीलंका की चामारी अटापट्टू ने के शानदार अर्धशतक की मदद से दो बार की चैम्पियन सुपरनोवाज ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर शनिवार को महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

आखिरी लीग मैच के बाद तीनों टीमों के दो दो अंक थे लेकिन सुपरनोवाज (माइनस 0 . 054) और ट्रेलब्लेजर्स (प्लस 2 . 109) ने बेहतर रनरेट के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया । वेलोसिटी (माइनस 1 . 869) टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली सुपरनोवाज का सामना अब सोमवार को फाइनल में स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स से होगा ।

सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 146 रन बनाये । अटापट्टू ने 47 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे ।कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद में 31 रन की पारी खेली ।

जवाब में ट्रेलब्लेजर्स के लिये दीप्ति शर्मा 43 रन बनाकर नाबाद रही और हरलीन देओल ने 15 गेंद में 27 रन बनाये लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में स्पिनर राधा यादव ने कमाल की गेंदबाजी की जिन्होंने दो विकेट चटकाये ।

ट्रेलब्लेजर्स के लिये डीएंड्रा डॉटिन ने 27 और मंधाना ने 33 रन जोड़े । सेलमन ने सातवें ओवर में डॉटिन और फिर रिचा घोष को आउट करके उन्हें दोहरे झटके दिये । अनुजा पाटिल ने मंधाना का रिटर्न कैच लपककर ट्रेलब्लेजर्स की मुश्किलें बढा दी । आखिर ओवर में उन्हें दस रन चाहिये थे लेकिन सात ही बन सके ।

इससे पहले सुपरनोवाज ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिये थे लेकिन ट्रेलब्लेजर्स की स्पिनर हरलीन देओल और सलमा खातून ने अगले पांच ओवर में सिर्फ 23 रन दिये । दोनों ने एक एक विकेट लिये।

हरमनप्रीत ने 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर 15 रन निकाले और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया ।

ट्रेलब्लेजर्स के लिये अनुभवी झूलन गोस्वामी ने चार ओवर में 17 रन दिये । सुपरनोवाज की पारी में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए ।

इससे पहले बायें हाथ की बल्लेबाज अटापट्टू ने दीप्ति शर्मा के दूसरे ओवर में दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये । उन्होंने चौथे ओवर में दीप्ति को छक्का और चौका भी जड़ा ।

अटापट्ट्र के साथ पारी का आगाज करने उतरी प्रिया पूनिया ने नौवीं गेंद पर खाता खोला । उन्हें 17 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब डॉटिन ने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर उनका कैच छोड़ा ।

खातून ने गेंद पर दीप्ति ने उनका शानदार कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा । उन्होंने पहले विकेट के लिये अटापट्टू के साथ 89 रन जोड़े । अटापट्टू ने अपना अर्धशतक 37 गेंद में पूरा किया । वह 17वें ओवर में हरलीन की गेंद पर हेमलता को कैच देकर पवेलियन लौटी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने VB-G RAM G बिल को दी मंज़ूरी, जो लेगा MGNREGA की जगह

भारत‘महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर 1’: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटर्स को जताया अभार

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!