बाद में बल्लेबाजी करते समय आकलन आसान हो जाता है : मंधाना

By भाषा | Updated: March 11, 2021 19:07 IST2021-03-11T19:07:42+5:302021-03-11T19:07:42+5:30

Assessment becomes easier when batting later: Mandhana | बाद में बल्लेबाजी करते समय आकलन आसान हो जाता है : मंधाना

बाद में बल्लेबाजी करते समय आकलन आसान हो जाता है : मंधाना

लखनऊ, 11 मार्च भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने गुरूवार को कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी का आकलन करना आसान हो जाता है ।

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेल रही है । दूसरे मैच में मंधाना के नाबाद 80 रन की मदद से भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।

मंधाना ने तीसरे मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ जब भी मैं बल्लेबाजी के लिये उतरती हूं तो मेरा एक ही लक्ष्य होता है और वह है मैच जीतना । यही मैं लगातार सोचती रहती हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब हमारे सामने लक्ष्य होता है तो आकलन करना आसान हो जाता है । ऐसा नहीं है कि मुझे पहले या बाद में बल्लेबाजी करना पसंद है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हर हालात में बल्लेबाजी करना पसंद करती हूं । हम बाद में बल्लेबाजी करें या पहले, लक्ष्य भारत की जीत ही होता है ।’’

लक्ष्य का पीछा करते हुए वह लगातार दस वनडे अर्धशतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाज बन गई लेकिन उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड की उन्हें जानकारी नहीं थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे मैच के बाद ही पता चला कि यह रिकॉर्ड मेरे नाम हो गया है । मैं बल्लेबाजी करते समय दबाव को लेकर ज्यादा नहीं सोचती । मैं चीजों को आसान रखने में भरोसा करती हूं और बहुत विचार दिमाग में नहीं आने देती ।’’

यह पूछने पर कि क्या भारतीय महिला टीम को एक मानसिक अनुकूलन कोच की जरूरत है, उन्होंने कहा कि इससे जरूर फायदा होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय सभी लंबे ब्रेक के बाद आये हैं और तरोताजा हैं लेकिन मानसिक अनुकूलन कोच कई खिलाड़ियों के लिये अच्छा होगा । बीसीसीआई विश्व कप से पहले इस दिशा में जरूर फैसला लेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assessment becomes easier when batting later: Mandhana

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे