एशियाई टीम स्क्वाश: भारतीय पुरुष टीम फाइनल में, महिला टीम सेमीफाइनल में हारी
By भाषा | Updated: December 3, 2021 17:17 IST2021-12-03T17:17:50+5:302021-12-03T17:17:50+5:30

एशियाई टीम स्क्वाश: भारतीय पुरुष टीम फाइनल में, महिला टीम सेमीफाइनल में हारी
कुआलालंपुर, तीन दिसंबर शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में हांगकांग पर 2-0 की जीत के साथ 20 वीं एशियाई स्क्वाश टीम चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई तो वही तीसरी वरीयता प्राप्त महिला टीम को अंतिम चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
महिलाओं को शीर्ष खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने सेमीफाइनल में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरूषों के मैच में विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सौरव घोषाल ने 55 मिनट तक चले मैच के शुरुआती गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 10-12, 11-6, 11-6, 15-13 से जीत दर्ज करने के साथ फाइनल में टीम की जगह पक्की की।
इससे पहले रमित टंडन ने हेनरी लायुंग को हराकर शानदार शुरुआत दी।
भारतीय टीम फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया से भिड़ेगी। मलेशिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराया।
यह तीसरा अवसर है जब भारतीय पुरुष टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1981 और 2012 में फाइनल में पहुंची थी।
महिलाओं के सेमीफाइनल में चिनप्पा ने जीत दर्ज की लेकिन सुनैना कुरुविला और उर्वशी जोशी को अपने-अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।