Asian Games: रेसलिंग में इन खिलाड़ियों से गोल्ड की उम्मीद, सुशील-साक्षी-बजरंग की तिकड़ी करेगी कमाल ?

By सुमित राय | Updated: August 9, 2018 17:33 IST2018-08-09T17:33:03+5:302018-08-09T17:33:03+5:30

Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में अबतक रेसलिंग में कुल 56 मेडल जीते हैं, जिसमें 9 गोल्ड, 14 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

Asian Games: Sushil Kumar, Sakshi Malik, Bajrang Punia and Vinesh Phogat is India's biggest hope of medal in Wrestling | Asian Games: रेसलिंग में इन खिलाड़ियों से गोल्ड की उम्मीद, सुशील-साक्षी-बजरंग की तिकड़ी करेगी कमाल ?

Asian Games: रेसलिंग में इन खिलाड़ियों से गोल्ड की उम्मीद, सुशील-साक्षी-बजरंग की तिकड़ी करेगी कमाल ?

नई दिल्ली, 9 अगस्त।एशियन गेम्स के 18वें संस्करण की शुरुआत इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 2 सितंबर तक चलेगा। एशियन गेम्स में एक बार फिर भारतीय पहलवान चुनौती देने को तैयार हैं। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के फिट होने से भारत के गोल्ड  की उम्मीद बढ़ गई है। लेकिन, ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मल्लिक के प्रदर्शन को लेकर टीम को चिंता सता रहा है। इसके अलावा बजरंग पूनिया और मौसम खत्री चुनौती देने को तैयार हैं, जबकि विनेश फोगाट और पिंकी के मेडल जीतने की राह आसान नहीं होगी।

एशियन गेम्स में अब तक के गोल्ड

भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में अबतक रेसलिंग में कुल 56 मेडल जीते हैं, जिसमें 9 गोल्ड, 14 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 2014 में आयोजित एशियन गेम्स मेडल में कुल 5 मेडल जीते थे। इसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

ये खिलाड़ी होंगे गोल्ड के दावेदार

सुशील कुमार (74 किग्रा)

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल के दौरान 74 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतनेवाले कुमार इस बार एशियन गेम्स में बड़े दावेदार होंगे। लगातार दो ओलंपिक मेडल जीत चूके सुशील कुमार से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद होगी। वह इसके लिए जोरदार तैयारी भी कर रहे हैं। फेडरेशन ने जॉर्जिया में कड़ा अभ्यास करने की अनुमति दी है। इसके पहले सुशील ने 2006 दोहा एशियाई खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

साक्षी मल्लिक (62 किग्रा वर्ग)

ओलंपिक मेडल जीतने के बाद से साक्षी पुराने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी है। साक्षी बड़े टूर्नामेंटों में भी फ्लॉप रही है। हालांकि एशियन गेम्स में  वापसी के लिए जोरदार अभ्यास कर रही है। सारे पहलवान तुर्की में अभ्यास कर रहे हैं, तो साक्षी भी वहीं है। इस बार एशियन गेम्स में मल्लिक को जापान और मंगोलिया के पहलवानों से चुनौती मिलेगी, जिसका सामना करने के लिए दावं-पेंच सीख रही है।

बजरंग पूनिया (65 किग्रा)

भारतीय पहलवान बजरंग हाल ही में तुर्की के इस्ताम्बुल में यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट में 71 किग्रा फ्रीस्टाइल में गोल्ड जीता है। इस उपलब्धि से एशियन गेम्स से पहले उनका हौसला बढ़ा हुआ है। बजरंग पिछले कुछ वर्षों से शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता है। बजरंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले जोरदार तैयारी कर रहे हैं, ताकि पिछले सिल्वर मेडल (एशियन गेम्स) को गोल्ड में बदल सके।

विनेश फोगाट (50 किग्रा)

हाल ही में मैड्रिड में हुए स्पेनिश ग्रांपि में गोल्ड मेडल जीतनेवाली विनेश फोगाट जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में विनेश गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार हैं। रियो ओलिंपिक में पहला मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट दूसरे राउंड में चोटिल हो गयी थी। एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए वह अभ्यास कर रही है। साल 2018 की शुरुआत भी विनेश ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए किया। फाइनल में हार गईं और सिल्वर से संतोष करना पड़ा, हालांकि कॉमनवेल्थ में गोल्ड पर कब्जा किया।

भारतीय पुरुष टीम :

ग्रीको रोमन : ज्ञानेंदर (60 किग्रा), मनीष (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह  ( 77 किग्रा), हरप्रीत सिंह  (87 किग्रा), हरदीप     सिंह  (97 किग्रा), नवीन  (130 किग्रा)

फ्रीस्टाइल : बजरंग पूनिया (65 किग्रा), सुशील कुमार (74 किग्रा), पवन कुमार (86 किग्रा), मौसम खत्री (97 किग्रा), सुमित मलिक (125 किग्रा)

भारतीय महिला टीम :

फ्री स्टाइल : साक्षी मलिक (62 किग्रा) और विनेश फोगाट (50 किग्रा) , पिंकी (53 किग्रा) , पूजा ढांडा (57 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) और किरन 72 (किग्रा)

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Asian Games: Sushil Kumar, Sakshi Malik, Bajrang Punia and Vinesh Phogat is India's biggest hope of medal in Wrestling

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे