एशियन गेम्स: भारतीय निशानेबाज सीमा तोमर ने फाइनल में लगाए पांच गलत निशाने, मेडल से चूकीं

By सुमित राय | Published: August 20, 2018 02:33 PM2018-08-20T14:33:33+5:302018-08-20T14:33:33+5:30

जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स की निशानेबाजी स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज सीमा तोमर महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा को निराशा हाथ लगी।

Asian Games: Seema Tomar eliminated in Final of Women Trap event | एशियन गेम्स: भारतीय निशानेबाज सीमा तोमर ने फाइनल में लगाए पांच गलत निशाने, मेडल से चूकीं

एशियन गेम्स: भारतीय निशानेबाज सीमा तोमर ने फाइनल में लगाए पांच गलत निशाने, मेडल से चूकीं

जकार्ता, 20 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स की निशानेबाजी स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज सीमा तोमर महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा को निराशा हाथ लगी। सीमा तोमर को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और वो पदक से चूक गईं।

फाइनल मुकाबले में खराब शुरुआत की और पहले पांच निशाने गलत लगाए। इसके बाद वो काफी पिछड़ गईं और 25 में से केवल 12 अंक ही अर्जित कर पाईं। स्वर्ण पदक के लिए हुए इस मुकाबले में कुल छह खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें सीमा अंतिम पायदान पर रहीं।

इससे पहले क्वालिफिकेशन में सीमा तोमर ने कुल 116 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया था और फाइनल में जगह बनाई थीं। इस सूची में कजाकिस्तान की मारिया दिमित्रिये को पहला स्थान मिला था।

वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रेयसी सिंह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं। श्रेयसी ने भी 116 अंक हासिल किए थे, लेकिन वह एस-ऑफ में हार गईं और सातवें स्थान पर रहीं, इस कारण वो फाइनल में नहीं पहुंच पाईं।

Web Title: Asian Games: Seema Tomar eliminated in Final of Women Trap event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे