नई दिल्ली, 21 अगस्त। रेलवे एशियाई खेलों में पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को पदोन्नति देकर राजपत्रित अधिकारी का पद देगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों को हाल में घोषित की गई नीति के अनुरूप पदोन्नति दी जाएगी।
गत तीन अगस्त को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के खिलाड़ियों को पदोन्नति देने के लिए नयी नीति को मंजूरी दी थी। नीति के तहत ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा पद्मश्री से सम्मानित खिलाड़ियों और कोच को पदोन्नति देकर अधिकारियों का पद दिया जाएगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'ओलंपिक में दो बार खेलने वाले, एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रयास को उचित मान्यता देने के लिए उन्हें अधिकारी पद पर पदोन्नत करने का फैसला किया गया है।'