एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट को रेलवे देगा प्रमोशन

By भाषा | Updated: August 22, 2018 11:10 IST2018-08-22T11:10:32+5:302018-08-22T11:10:32+5:30

रेलवे एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को पदोन्नति देकर राजपत्रित अधिकारी का पद देगा।

Asian Games: Railways to promote Vinesh Phogat and Bajrang Punia | एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट को रेलवे देगा प्रमोशन

एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट को रेलवे देगा प्रमोशन

नई दिल्ली, 21 अगस्त। रेलवे एशियाई खेलों में पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को पदोन्नति देकर राजपत्रित अधिकारी का पद देगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों को हाल में घोषित की गई नीति के अनुरूप पदोन्नति दी जाएगी।

गत तीन अगस्त को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के खिलाड़ियों को पदोन्नति देने के लिए नयी नीति को मंजूरी दी थी। नीति के तहत ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा पद्मश्री से सम्मानित खिलाड़ियों और कोच को पदोन्नति देकर अधिकारियों का पद दिया जाएगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'ओलंपिक में दो बार खेलने वाले, एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रयास को उचित मान्यता देने के लिए उन्हें अधिकारी पद पर पदोन्नत करने का फैसला किया गया है।'

Web Title: Asian Games: Railways to promote Vinesh Phogat and Bajrang Punia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे