एशियन गेम्स के नौवें दिन भारत की झोली में बरसे मेडल, नीरज चोपड़ा ने जीता ऐतिहासिक गोल्ड

By भाषा | Updated: August 27, 2018 21:01 IST2018-08-27T21:01:55+5:302018-08-27T21:01:55+5:30

20 साल के नीरज चोपड़ा ने सोमवार को 9वें दिन भारत की झोली में इन खेलों का 9वां गोल्ड डाला।

asian games day 9 report javelin thrower neeraj chopra bags historic gold medal | एशियन गेम्स के नौवें दिन भारत की झोली में बरसे मेडल, नीरज चोपड़ा ने जीता ऐतिहासिक गोल्ड

नीरज चोपड़ा (फोटो- एएफपी)

जकार्ता/पालेमबांग, 27 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के नौवें दिन भारत की झोली में कुल 5 मेडल आये। इसमें एक गोल्ड समेत तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। साथ ही पीवी सिंधु ने विमेंस बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया।

दूसरी ओर साइना नेहवाल भले ही सेमीफाइनल में हार गईं लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज जीतकर बैडमिंटन के व्यक्तिगत स्पर्धा में पिछले 36 साल का सूखा खत्म कर दिया। भारत के अब तक 8 गोल्ड और 13 सिल्वर सहित 20 ब्रॉन्ज के साथ कुल 41 मेडल हो गये हैं और वह मेडल टैली में 9वें स्थान पर है।

एथलेटिक्स में बरसे मेडल

20 साल के नीरज चोपड़ा ने सोमवार को 9वें दिन भारत की झोली में इन खेलों का 9वां गोल्ड डाला। नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.06 मीटर के थ्रो के साथ ये गोल्ड मेडल जीता। नीरज इसी के साथ एशियन गेम्स के इतिहास में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गये। 

इस स्पर्धा में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय शिवपाल सिंह ने अपने पहले प्रयास में 74.11 मीटर की दूरी नापी और वह आठवें स्थान पर रहे। 

चोपड़ा का स्वर्ण पदक असल में एशियाई खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में भारत का केवल दूसरा पदक है। उनसे पहले 1982 में नयी दिल्ली में गुरतेज सिंह ने कांस्य पदक जीता था। 18वें एशियन गेम्स में एथलेटिक्स से भारत की झोली ये दूसरा गोल्ड मेडल है। पिछले हफ्ते शॉट पुट में तेजिंदरपाल सिंह ने गोल्ड मेडल जीता था।

वहीं, सुधा सिंह सहित धारूण अय्यासामी और नीना वराकिल ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में सिल्वर मेडल हासिल किये। सुधा सिंह ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज, अय्यासामी ने पुरूषों की 400 मीटर दौड़ और वराकिल ने महिलाओं की लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीते। 

महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेकेंड का समय लिया और एशियाई खेलों में अपना दूसरा पदक जीता। 32 साल की सुधा ने 2010 में गोल्ड मेडल जीता था।

अय्यासामी ने पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 48.96 सेकेंड का समय लेकर खुद का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा और वह कतर के अब्दररहमान सांबा के बाद दूसरे स्थान पर रहे। सांबा ने 47.66 सेकेंड के खेलों के नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। तमिलनाडु का यह 21 वर्षीय एथलीट 300 मीटर की दूरी तक चौथे स्थान पर था लेकिन आखिरी 100 मीटर में उन्होंने दो धावकों को पीछे छोड़कर रजत पदक हासिल किया।

महिलाओं की लंबी कूद में वराकिल की सर्वश्रष्ठ कूद 6.51 मीटर की रही। उन्होंने चौथे प्रयास में यह दूरी तय की जो रजत पदक जीतने के लिये पर्याप्त थी। 

बैडमिंटन में साइना ने दिलाया ब्रॉन्ज, सिंधु ने बढ़ाई गोल्ड की उम्मीद

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में शानदार जीत कर फाइनल में जगह बना ली। सिंधु ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए महिला एकल मुकाबले के फाइनल में जगह बनाई। यह पहली बार है, जब कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एकल मुकाबले के फाइनल में पहुंचा हो। 

एक घंटे और पांच मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड 2 जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ 21-17, 15-21, 21-10 से जीत दर्ज की। अब फाइनल मुकाबले में सिंधु का सामना चीनी ताइपे की ताइ जुइंग से होगा।

साइना को जरूर हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में साइना को चाइनीज ताइपे की ताइ जुइंग के खिलाफ सीधे सेटों में 21-17, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही साइना नेहवाल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

हॉकी में भारतीय महिला टीम का विजयी अभियान जारी

महिला हॉकी में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। कप्तान रानी रामपाल की हैट्रिक की मदद से भारतीय टीम ने सोमवार को थाईलैंड को 5-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 

मुक्केबाजी में भी विकास कृष्ण (75 किग्रा) और अमित पंघाल (49 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। एशियाई खेलों में लगातार तीसरा पदक जीतने के लक्ष्य के साथ पहुंचे विकास ने पाकिस्तान के तनवीर अहमद को शिकस्त देकर मजबूत शुरूआत की तो वही अमित ने खराब शुरूआत से उबरते हुये मंगोलिया के इनखमानडाख खारहू को हराया। 

राष्ट्रीय चैंपियन धीरज रांगी (64 किग्रा) ने भी मंगोलिया के नुरलान कोबाशेव को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) प्री क्वार्टर फाइनल में करीबी मुकाबले में किर्गिस्तान के एन्ख अमर खरखू से हारकर बाहर हो गए।

स्क्वैश में भारत ने महिला और पुरूष वर्ग के ग्रुप चरण में जीत से शुरुआत की। पुरूष टीम ने सुबह इंडोनेशिया को 3-0 से और फिर सिंगापुर को इसी अंतर से हराया जबकि महिला टीम ने ईरान को 3-0 से पराजित किया। 

साइकिलिंग और कराटे में हालांकि परिणाम अनुकूल नहीं रहे। साइकिलिंग में भारत की पुरूष और महिला स्प्रिंट और परस्यूट टीमें फाइनल के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही। कराटे में भारत के दोनों प्रतिभागी शुरू में ही बाहर हो गये। वालीबॉल में भारतीय महिला टीम पूल बी के अपने आखिरी मैच में चीन से 0-3 से हार गयी जिससे उसके अभियान का भी अंत हो गया। पदक की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय सेपकटकरा टीम ने नेपाल को 2-0 से हराकर अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया। 

Web Title: asian games day 9 report javelin thrower neeraj chopra bags historic gold medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे