Asian Games 2023: महिला स्क्वैश टीम ने सेमीफाइनल में जीता कांस्य पदक

By आकाश चौरसिया | Published: September 29, 2023 01:14 PM2023-09-29T13:14:26+5:302023-09-29T13:22:28+5:30

चीन में चल रहे 19 वें एशियन गेम्स में स्क्वैश महिला टीम ने सेमीफाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है। टीम में जोशिना चिनप्पा, तनवी खन्ना और अनाहत सिंह शामिल हैं। यह सभी खेल हांगझोऊ में चल रहे हैं।  

Asian Games 2023 Women's squash team won bronze medal in the semi-finals | Asian Games 2023: महिला स्क्वैश टीम ने सेमीफाइनल में जीता कांस्य पदक

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsएशियन गेम्स में स्क्वैश गेम के सेमीफाइनल में महिला टीम ने कांस्य पदक जीता हैटीम में जोशिना चिनप्पा, तनवी खन्ना और अनाहत सिंह शामिल हैं

नई दिल्ली: 19 वें एशियन गेम्स में स्क्वैश गेम के सेमीफाइनल में महिला टीम ने कांस्य पदक जीत लिया है। टीम में जोशिना चिनप्पा, तनवी खन्ना और अनाहत सिंह शामिल हैं। यह खेल चीन के हांगझोऊ में चल रहे हैं।  

तनवी खन्ना ने गेम के शुरुआत में सिन युक चान के खिलाफ खेलते हुए हार चुकी हैं। पहले मैच में दोनों के बीच 6-11, 7-13, 3-11 से टाई रहा था। स्क्वैश मैच में चीन 1-2 प्वाइंट्स से आगे बना हुआ है।

वहीं, जोशाना चिनप्पा ने हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ एक-एक का स्कोर किया था। जोशाना ने तजी-लोक के खिलाफ पांच राउंड खेलते हुए जीती है जिसमें स्कोर 3-2 (7-11, 11-7, 9-11, 11-6 और 11-8) से जीत के साथ बराबर रहा है। 

चिनप्पा अपने दो मैच हारने के बाद अपनी वापसी की और 11-6 से चौथे गेम में जीत दर्ज की। दोनों के बाद टीम का सारा बोझ 15 वर्षीय अनाहत पर रहा क्योंकि उनका निर्णायक मैच था।

तीनों ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन आखिर में हार गई। ली का यी ने मैच 8-11 से गेम जीत लिया था। ली ने अपना आखिर राउंड में 11-7 का स्कोर पहुंचा दिया था। 

इसी परफॉर्मेंस को ली ने अपने तीसरे मैच में दोहराया और आखिर राउंड में अहानात को हराते हुए अपने नाम किया था। टीम ने कुल 8 प्वाइंट्स का शानदार स्कोर दिया लेकिन इसे भेदते हुए विपक्षी टीम ने 10-12 से मैच अपने नाम कर लिया था। 

Web Title: Asian Games 2023 Women's squash team won bronze medal in the semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे