Asian Games 2023: 'अबकी बार सौ पार', एशियन गेम्स में भारत ने पूरा किया मेडल का शतक; कबड्डी में मिला गोल्ड तो तीरंदाजों में 3 पदक पर कब्जा

By अंजली चौहान | Published: October 7, 2023 08:23 AM2023-10-07T08:23:57+5:302023-10-07T08:29:22+5:30

भारतीय तीरंदाज हांग्जो में एशियाड में 14वें दिन की सुबह के सत्र में स्वर्ण पदक जीता है।

Asian Games 2023 India completes century of medals in Asian Games Gold won in Kabaddi and 3 medals captured in archers | Asian Games 2023: 'अबकी बार सौ पार', एशियन गेम्स में भारत ने पूरा किया मेडल का शतक; कबड्डी में मिला गोल्ड तो तीरंदाजों में 3 पदक पर कब्जा

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में शनिवार को भारत की शानदार शुरुआत हुई है। रोमांचक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। तीरंदाजी में दो पदक हासिल किए, जिसमें ज्योति वेन्नम ने महिला कंपाउंड में स्वर्ण पदक जीता और अदिति स्वामी ने उसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

एशियाई खेलों 2023 में ज्योति का यह तीसरा स्वर्ण पदक था, वह इससे पहले महिला कंपाउंड और मिश्रित कंपाउंड टीम स्पर्धाओं में पोडियम के शीर्ष पायदान पर रही थीं।

वहीं, पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में ओजस प्रवीण देवताले ने अभिषेक वर्मा (149-147) को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी में रजत पदक जीता। 

निगाहें चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की प्रसिद्ध जोड़ी पर भी होंगी, क्योंकि उनका लक्ष्य बैडमिंटन में पुरुष युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल करना होगा।

जैसा कि भारत के एथलीटों का लक्ष्य 100-पदक के आंकड़े को पार करके इतिहास बनाना है, एशियाई खेलों में 14वां दिन दिलचस्प कार्रवाई और कई पोडियम फिनिश की क्षमता का वादा करता है। इसी के साथ ही भारत के खाते में 24 गोल्ड, 35 चांदी और 40 कांस्य मेडल आए हैं। 

Web Title: Asian Games 2023 India completes century of medals in Asian Games Gold won in Kabaddi and 3 medals captured in archers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे