Asian Games 2023: हॉकी टीम ने एशियाई खेल में गोल की बारिश की, 5 मैच में 58 गोल, चार अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2023 18:04 IST2023-10-02T18:04:01+5:302023-10-02T18:04:58+5:30

Asian Games 2023: भारतीय टीम ने पूल चरण के पांच मैचों में 58 गोल किये और सिर्फ पांच गोल गंवाए।

Asian Games 2023 Hockey team scored goals in Asian Games 58 goals in 5 matches semi-final match on October 4 | Asian Games 2023: हॉकी टीम ने एशियाई खेल में गोल की बारिश की, 5 मैच में 58 गोल, चार अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबला

file photo

Highlightsबांग्लादेश को 12-0 से हराकर पूल में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं अभिषेक (41वां और 57वां) ने दो गोल किये।चार अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा।

Asian Games 2023: कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में पूल ए के मैच में बांग्लादेश को 12-0 से हराकर पूल में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने पूल चरण के पांच मैचों में 58 गोल किये और सिर्फ पांच गोल गंवाए।

इससे पहले भारतीय टीम ने उजबेकिस्तान को 16 . 0 से, सिंगापुर को 16 . 1 से, पाकिस्तान को 10 .2 से और जापान को 4.2 से हराया था । भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत (दूसरा, चौथा और 32वां मिनट) और मनदीप सिंह ने (18वां, 24वां और 46वां मिनट) तीन तीन गोल दागे। वहीं अभिषेक (41वां और 57वां) ने दो गोल किये।

जबकि अमित रोहिदास (28वां) , ललित उपाध्याय (23वां), गुरजंत सिंह (56वां) और नीलाकांता शर्मा (47वां) ने एक एक गोल किये। बांग्लादेश की टीम भारतीय गोल पर हमले नहीं कर सकी और एक बार फिर भारतीय गोलकीपर मूक दर्शक बने रहे। अब चार अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा।

Web Title: Asian Games 2023 Hockey team scored goals in Asian Games 58 goals in 5 matches semi-final match on October 4

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे