Asian Games 2018 Opening Ceremony: जकार्ता में रंगारंग आगाज, नीरज चोपड़ा बने भारत के ध्वजवाहक

By विनीत कुमार | Updated: August 18, 2018 19:55 IST2018-08-18T16:20:06+5:302018-08-18T19:55:37+5:30

18 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले एशियाड में 45 देशों के 11 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

Asian Games 2018 Jakarta and Palembang starts on 18th august opening ceremony live updates | Asian Games 2018 Opening Ceremony: जकार्ता में रंगारंग आगाज, नीरज चोपड़ा बने भारत के ध्वजवाहक

Asian Games Opening Ceremony

जकार्ता, 18 अगस्त: एशियन गेम्स-2018 का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शनिवार को जकार्ता में हो गया। यह कार्यक्रम इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में हो रहा है। इस बार एशियाई खेल जकार्ता के साथ-साथ एक और इंडोनेशियाई शहर पालेमबांग में भी आयोजित हो रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने की। 

भारत ने इन खेलों के लिए 572 एथलीटों समेत कुल 804 सदस्यीय भारीभरकम दल भेजा है। भारत ने 2014 के एशियाई खेलों में 11 गोल्ड, समेत कुल 57 मेडल अपने नाम किए थे। इस बार भारत की नजरें पिछले खेल के अपने प्रदर्शन को पीछे छोड़ने पर होगी। भारत के लिए इस बार 361 पुरुष और 211 महिला एथलीट हिस्सा ले रही हैं।

बहरहाल, ओपनिंग सेरेमनी पर पूरे दुनिया की नजर होगी जिसमें इंडोनेशियाई संस्कृति की झलक मिलेगी। इंडोनेशिया के मशहूर गायक जैसे एंगुन, राइसा, एडो कोंडोलोगुट जैसे कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।  18 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले एशियाड में 45 देशों के 11 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही यह पहली बार है जब दो शहरों में एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है। इस बार एशियन गेम्स में 40 खेलों के 67 स्पर्धाओं में एशिया भर के एथलीट अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

Asian Games 2018 Opening Ceremony Live अपडेट

- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दी।



- इंडोनेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी लुसिया फ्रांसिस्का सुसी ने एशियन गेम्स की मशाल आधिकारिक तौर पर जलाई।

- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने एशियन गेम्स की शुरुआत की घोषणा की।

- इंडोनेशिया की गायक वाया वालेन ने अपनी गीतों से बांधा शमा, इसके बाद इंडोनेशिया का राष्ट्रगान गाया गया। इंडोनेशिया के गायक टुलुस ने गाया राष्ट्रगान

- एथलीटों का मार्च खत्म

- कतर, नेपाल ओमान, सिंगापुर, श्रीलंका, सीरिया, चीनी ताइपे, पाकिस्तान के एथलीट ने किया मार्च

- 6000 से ज्यादा एथलीट करेंगे मार्च।

- उत्तर और दक्षिण कोरिया के एथलीट एक साथ मार्च करते हुए। हालांकि, दोनों देशों के एथलीट अलग-अलग खेलों में अलग देश के तौर पर लेंगे हिस्सा।


- भारतीय दल स्टेडियम में, नीरज चोपड़ा बने भारत के ध्वजवाहक


- एथलीट्स की परेड शुरू। सबसे पहले अफगानिस्तान के एथलीट बीच स्टेडियम में पहुंचे।

- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति नये अंदाज में बाइक से स्टेज पर पहुंचे। 


- जकार्ता में शुरू हुई ओपनिंग सेरेमनी

- कैसे देख सकते हैं एशियन गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरेमनी

- एशियन गेम्स-2018 की ओपनिंग सेरेमनी का टीवी पर लाइव टेलिकास्ट सोनी नेटवर्क पर किया जायेगा। साथ ही लाइव अपडेट अब Lokmatnews.in पर भी पा सकते हैं।

- कब शुरू होगी एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी

एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे से जकार्ता के गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में शुरू होगी।

- एशियन गेम्स के लिए भारत तैयार

भारत ने इन खेलों के लिए 572 एथलीटों समेत कुल 804 सदस्यीय भारीभरकम दल भेजा है। भारत ने 2014 के एशियाई खेलों में 11 गोल्ड, समेत कुल 57 मेडल अपने नाम किए थे। इस बार भारत की नजरें पिछले खेल के अपने प्रदर्शन को पीछे छोड़ने पर होगी। भारत के लिए इस बार 361 पुरुष और 211 महिला एथलीट हिस्सा ले रही हैं। 

Web Title: Asian Games 2018 Jakarta and Palembang starts on 18th august opening ceremony live updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे