एशियन गेम्स: रोइंग में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने के बावजूद, भारत के कोच को किया गया बर्खास्त: रिपोर्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 26, 2018 10:51 IST2018-08-26T10:51:23+5:302018-08-26T10:51:23+5:30

Asian Games 2018: रोइंग इतिहास में सिर्फ दूसरा गोल्ड जीतने के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय कोच को बर्खास्त कर दिया गया है

Asian Games 2018: India's rowing coach Nicolae Gioga claims he has been fired, says report | एशियन गेम्स: रोइंग में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने के बावजूद, भारत के कोच को किया गया बर्खास्त: रिपोर्ट

भारत ने एशियन गेम्स इतिहास में रोइंग में दूसरा गोल्ड मेडल जीता है

जकार्ता, 26 अगस्त: भारत ने छठे दिन एशियन गेम्स के इतिहास में रोइंग में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। इन खेलों के छठे दिन शुक्रवार को क्वॉड्रपल स्कल्स टीम इवेंट में ओम प्रकाश, सुखमीत सिंह, स्वर्ण सिंह और दत्तू भोकानल ने भारत को रोइंग में गोल्ड मेडल दिलाया। 

इससे अलावा भारत ने रोइंग में दो ब्रॉन्ज समेत कुल तीन मेडल जीते हैं। लेकिन भारतीय रोइंग कोच निकोलोई गियोगा ने दावा किया है कि उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। 

छठे दिन तीन मेडल जीतने से पहले भारत के रोअर्स का प्रदर्शन पांचवें दिन निराशाजनक रहा था। पांचवें दिन भारत के पांच रोअर्स फाइनल में पहुंचे थे लेकिन इनमें से कोई भी मेडल नहीं जीत सका। इस प्रदर्शन के बाद छठे दिन तीन मेडल जीतने के बावजूद कोच गियोगा को अपना पद गंवाना पड़ा है। 

गियोगा ने ESPN से अपनी बर्खास्तगी का दावा करते हुए कहा, 'आप विवाद चाहते हैं? कल मुझे रोइंग कोच के तौर पर बर्खास्त कर दिया है।'

रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें दिन भारतीय रोअर्स का निराशाजनक प्रदर्शन भारतीय कोच गियोगा पर भारी पड़ा। लेकिन उनका दावा है कि रोअर्स ने कड़ी प्रैक्टिस नहीं की थी। लेकिन माना जा रहा है कि गियोगा की तकनीक ने समस्या पैदा की है।

हालांकि रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (RFI) ने अब तक गियोगा की बर्खास्तगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और फेडरेशन के सीईओ गौरव फड़नीस ने कहा है, 'कुछ मुद्दे हैं लेकिन उन पर चर्चा टीम के भारत लौटने पर ही होगी।' 

लेकिन एक और अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर गियोगा को हटाए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है और उनके भारतीय टीम के साथ वापस लौटने की संभावना नहीं है।

66 वर्षीय रोमानियन गियोगा का कोच के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है, उनकी कोचिंग मं रोमानियाई टीम ने 1996 से 2000 के बीच ओलंपिक में पांच गोल्ड मेडल जीते। इसके बाद उन्होंने चीन और ईरान जैसी एशियाई टीमों को कोचिंग दी।

गियोगा के कोचिंग कार्यकाल में ईरान ने 2017 एशियन रोइंग चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीते। भारतीय टीम के शुक्रवार को गोल्ड मेडल जीतने के बावजूद टीम के प्रदर्शन से गियोगा खुश नहीं थे क्योंकि उनका 7 गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया।

गियोगा ने कहा, 'मैं यहां 7 गोल्ड मेडल जीतने के लक्ष्य के साथ आया था। ये किस तरह का परिणाम है? ये मेरी सीवी में एक काला धब्बा है।'

Web Title: Asian Games 2018: India's rowing coach Nicolae Gioga claims he has been fired, says report

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे