ओलंपिक की तैयारी के लिये एशियाई चैम्पियनशिप अहम :मैरीकोम

By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:42 IST2021-05-19T17:42:49+5:302021-05-19T17:42:49+5:30

Asian Championship important for Olympic preparations: Mary Kom | ओलंपिक की तैयारी के लिये एशियाई चैम्पियनशिप अहम :मैरीकोम

ओलंपिक की तैयारी के लिये एशियाई चैम्पियनशिप अहम :मैरीकोम

नयी दिल्ली, 19 मई भारत की अनुभवी मुक्केबाज एम सी मैरीकोम एशियाई चैम्पियनशिप में बरसों से दबदबा बनाये हुए हैं लेकिन इस बार ओलंपिक से पहले तैयारी के मद्देनजर उनके लिये यह पदक जीतने के एक और मौके से बढकर है चूंकि कोरोना संकट के कारण भारतीय मुक्केबाजों की तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ।

मैरीकोम (51 किलो) ने इस प्रतियोगिता में सात बार भाग लेकर पांच बार स्वर्ण पदक जीता है ।

छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज 24 मई से दुबई में शुरू होने वाली इस चैम्पियनशिप में भाग लेगी । उन्होंने पुणे से पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘मैं प्रतियोगिता में भाग लेने को बेताब हूं ।कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट ही नहीं हो रहे हैं और ओलंपिक से पहले खुद को आंकने के लिये इसमें भाग लेना जरूरी है ।’’

ओलंपिक जाने वाली कुछ और महिला मुक्केबाजों के साथ मैरीकोम पुणे में तैयारी कर रही है ।पिछले महीने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बायो बबल में कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में शिविर बंद कर दिया गया था ।

मैरीकोम ने कहा ,‘‘यह आसान नहीं था । मैं मार्च में स्पेन में टूर्नामेंट खेलकर घर लौटी थी । मेरे बच्चों की तबीयत खराब थी और हालात के कारण अपनी आशंकायें भी थी । फिर कोरोना के कारण दिल्ली का शिविर रद्द हो गया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ किसी ना किसी कारण से अभ्यास शेड्यूल बाधित होता रहा । इसलिये एशियाई चैम्पियनशिप महत्वपूर्ण है क्योंकि तैयारी के लिये प्रतियोगिता से बेहतर कुछ नहीं होता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian Championship important for Olympic preparations: Mary Kom

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे