दीपा कर्माकर का कमाल, जिम्नास्टिक वर्ल्ड कप में वॉल्ट में जीता ब्रॉन्ज मेडल

By भाषा | Published: November 25, 2018 11:35 AM2018-11-25T11:35:12+5:302018-11-25T11:35:12+5:30

Dipa Karmakar: दीपा कर्माकर ने आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड कप में वॉल्ट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, दीपा ने 14.136 का स्कोर हासिल करते हुए कांसा जीता

Artistic Gymnastics World Cup: Dipa Karmakar wins bronze medal in vault event | दीपा कर्माकर का कमाल, जिम्नास्टिक वर्ल्ड कप में वॉल्ट में जीता ब्रॉन्ज मेडल

दीपा कर्माकर ने कलात्मक जिमनास्टिक वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली, 25 नवंबर: भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने जर्मनी के कोटबस में चल रहे कलात्मक जिम्नास्टिक विश्व कप के तीसरे दिन वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। त्रिपुरा की 25 वर्षीय दीपा ने 14.316 का स्कोर करके कांसे का तमगा हासिल किया। उन्होंने क्वॉलिफिकेशन में 16 जिम्नास्टों में छठे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी।

ब्राजील की रेबेका एंड्रेड को स्वर्ण और अमेरिका की जेड कारे को रजत पदक मिला। दीपा ने तुर्की में जुलाई में हुए कलात्मक जिम्नास्टिक विश्व चैलेंज कप में स्वर्ण पदक जीता था। घुटने की चोट के कारण वह एशियाई खेलों में वाल्ट फाइनल नहीं खेल सकी थीं। 

बैलेंस बीम वर्ग में दीपा का स्कोर 11.066 रहा था और वह 23वें स्थान पर रहीं। पुरुषों के वर्ग में राकेश पात्रा पैरलल बार क्वॉलिफिकेशन में 13,033 (5.3 + 7.733) स्कोर के साथ 29 जिम्नास्टों के बीच 16वें स्थान पर रहे। 

पुरुष वॉल्ट के क्वालीफिकेशन दौर में आशीष कुमार भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और 12.866 अंक लेकर 27 जिम्नास्टों के बीच 23वें स्थान पर रहे। अरुणा रेड्डी पहले दिन घुटने में लगी चोट के कारण फ्लोर स्पर्धा में भाग नहीं ले पायी। 

Web Title: Artistic Gymnastics World Cup: Dipa Karmakar wins bronze medal in vault event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे