आर्सनल ने टोटेनहम को हराया
By भाषा | Updated: September 27, 2021 11:32 IST2021-09-27T11:32:21+5:302021-09-27T11:32:21+5:30

आर्सनल ने टोटेनहम को हराया
लंदन, 27 सितंबर (एपी) पिछली नाकामियों से उबरते हुए आर्सनल ने प्रीमियर लीग फुटबॉल के मैच में टोटेनहम को 3 . 1 से हराया ।
मिकेल अर्टेटा की टीम ने प्रीमियर लीग में पहली बार पहले 34 मिनट के भीतर तीन गोल दागे । उसके लिये एमिले स्मिथ रोव, पियरे एमरिक और बुकायो साका ने गोल किये ।
एक महीने पहले ही अगस्त में आर्सनल की शुरूआत लगातार तीन हार के साथ हुई थी । उसे गत चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने भी बुरी तरह से हराया था । उसके बाद से आर्सनल ने सत्र बहाल होने पर लगातार तीन मैच जीते ।
दूसरी ओर टोटेनहम की यह लगातार तीसरी हार थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।