आर्मी ग्रीन डूरंड कप के क्वार्टरफाइनल में
By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:32 IST2021-09-17T19:32:25+5:302021-09-17T19:32:25+5:30

आर्मी ग्रीन डूरंड कप के क्वार्टरफाइनल में
कोलकाता, 17 सितंबर दीपक सिंह के गोल से पूर्व चैम्पियन आर्मी ग्रीन ने शुक्रवार को यहां ग्रुप बी के अंतिम मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से हराकर डूरंड कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
जमशेदपुर एफसी भी अपना अंतिम ग्रुप मैच खेल रही थी लेकिन उसे एफसी गोवा से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। इससे आर्मी ग्रीन ग्रुप की शीर्ष टीम एफसी गोवा के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी।
आर्मी ग्रीन के लिये दीपक सिंह ने 51वें मिनट में गोल किया जिसमें दीप मजूमदार ने उनकी मदद की।
दिन के अन्य मुकाबले में एफसी गोवा ने जमशेदपुर एफसी को हरा दिया जिससे उसके नौ अंक हो गये और उसने अपनी इंडियन सुपर लीग की प्रतिद्वंद्वी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
एफसी गोवा के लिये देवेंद्र मुरगांवकर ने 20वें और 44वें मिनट में जबकि मोहम्मद नेमिल ने 46वें और 81वें मिनट में दो दो गोल किये। प्रिंसटन रेबेलो ने 26वें मिनट में एक गोल दागा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।