कोलकाता, 20 नवंबर भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी ने शनिवार को यहां टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में शानदार जीत के एक दिन बाद ब्लिट्ज स्पर्धा में बढ़त हासिल की।
ब्लिट्ज स्पर्धा के अंतिम दिन वह एकल बढ़त के साथ खेलेंगे।
एरिगेसी ने एक दिन पहले फाइनल दौर में दुनिया के चौथे नंबर के लेवोन अरोनियन की कड़ी चुनौती से निपटकर रैपिड खिताब जीता था।
अब उनके शनिवार को नौंवे राउंड के समापन के बाद 6.5 अंक हैं।
इतने ही राउंड अभी बचे हैं जिसके बाद विजेता का फैसला होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।