तीरंदाज कपिल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

By भाषा | Published: November 30, 2020 12:12 PM2020-11-30T12:12:03+5:302020-11-30T12:12:03+5:30

Archer Kapil Kovid-19 positive in investigation | तीरंदाज कपिल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

तीरंदाज कपिल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

पुणे, 30 नवंबर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार को यहां कहा कि तीरंदाज कपिल को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है जो यहां सैन्य खेल संस्थान (एएसआई) में चल रहे मौजूदा राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं।

साइ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और चिकित्सा टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘वह पृथकवास में थे और शिविर में किसी अन्य के साथ संपर्क में नहीं आये थे। ’’

साइ ने कहा कि कपिल की राष्ट्रीय शिविर के तीरंदाजों के लिये मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार जांच करायी गयी। उन्हें शिविर के पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर परीक्षण करना होता है।

इसके अनुसार, ‘‘कपिल 18 दिन की छुट्टी पर थे और साइ द्वारा बनायी गयी एसओपी के अनुसार शिविर से दोबारा जुड़ने के लिये पहुंचने पर उनकी जांच करायी गयी। ’’

तीरंदाज हिमानी मलिक को इस महीने के शुरू में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।

इससे पहले भारतीय तीरंदाजी टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद शिविर दो दिन के लिये निलंबित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Archer Kapil Kovid-19 positive in investigation

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे