लाइव न्यूज़ :

अपूर्वी चंदेला का कमाल, 10 मीटर एयर राइफल में बनीं दुनिया की नंबर एक निशानेबाज

By भाषा | Updated: May 1, 2019 15:36 IST

Apurvi Chandela: शीर्ष भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल रैकिंग में दुनिया में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, उनकी हमवतन अंजुम मोदगिल दूसरे स्थान पर हैं

Open in App

नई दिल्ली, 01 मई: भारतीय शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने बुधवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि हमवतन अंजुम मोदगिल हाल के वर्षों में लगातार प्रदर्शन के बूते दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं। जयपुर की राइफल निशानेबाज उन पांच भारतीय निशानेबाजों में शामिल है जिन्होंने देश के लिये 2020 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

चंदेला ने फरवरी में आईएसएसएफ विश्व कप में 252.9 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता था। वह 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं और 2018 गोल्ड कोस्ट ओलंपिक के अगले चरण में कांस्य पदकधारी हैं। वर्ष 2018 एशियाई खेलों में चंदेला ने 10 मीटर मिश्रित राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इस निशानेबाज ने इस उपलब्धि की खुशी ट्विटर पर साझा करते हुए अपने हैंडल पर लिखा, 'आज दुनिया का नंबर एक स्थान हासिल कर अपने निशानेबाजी करियर में उपलब्धि को छू लिया।' 

26 साल की चंदेला तोक्यो ओलंपिक के लिये स्थान हासिल कर चुकी हैं लेकिन वह बीजिंग में हाल में समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप में 207.8 अंक के कुल स्कोर से चौथे स्थान पर रही थीं। वहीं अजुंम मोदगिल ने बीजिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में मिश्रित टीम स्वर्ण के बाद 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दूसरी रैंकिंग हासिल की। मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में दुनिया की 10वें नंबर की निशानेबाज हैं। पुरुषों में दिव्यांश सिंह पंवार बीजिंग में विश्व कप प्रदर्शन के बूते 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में दुनिया के चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं।

दिव्यांश ने बीजिंग में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते थे और साथ में ही 2020 तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था। बीजिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिषेक वर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये। भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी की रैंकिंग छह है। भारत के प्रतिभाशाली युवा निशानेबाज आशीष भानवाला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल वर्ग में 10वें स्थान पर हैं।

 

टॅग्स :अपूर्वी चंदेलाआईएसएसएफ वर्ल्ड कपओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलमनोरम अहमदाबाद को ओलंपिक के लिए बनाना होगा वैश्विक शहर

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

भारतDelhi Olympic winners: ओलंपिक विजेताओं पर पैसों की बारिश?, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, देखिए डिटेल

अन्य खेलLalit Upadhyay retirement: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की

अन्य खेलओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भारतीय भारोत्तोलन महासंघ एथलीट आयोग की चुनी गईं अध्यक्ष

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!