चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की अपील

By भाषा | Updated: February 3, 2021 10:34 IST2021-02-03T10:34:04+5:302021-02-03T10:34:04+5:30

Appeal to boycott Winter Olympics in China | चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की अपील

चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की अपील

तोक्यो, तीन फरवरी (एपी) चीन में अल्पसंख्यकों के मानव अधिकार उल्लंघनों की रिपोर्टों को देखते हुए बुधवार को 180 समूहों के एक गठबंधन ने अगले साल होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार करने की अपील की।

शीतकालीन खेलों का उद्घाटन चार फरवरी 2022 को होगा तथा कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इन खेलों को आयोजित करने की योजना है।

इस गठबंधन में तिब्बती, उइगर, मंगोलियाई और हांगकांग से जुड़े समूह शामिल हैं। उन्होंने सरकारों को पत्र भेजकर ओलंपिक का बहिष्कार करने की अपील की है ताकि उनका उपयोग ‘चीनी सरकार के (मानव) अधिकारों के हनन और असंतोष को दबाने के लिये नहीं किया जा सके।’

इन समूहों ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से चीन के बजाय किसी अन्य देश को खेलों की मेजबानी सौंपने का आग्रह किया था। आईओसी ने उनकी यह मांग यह कहकर ठुकरा दी थी कि वह केवल एक खेल संस्था है जो राजनीति में शामिल नहीं होती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appeal to boycott Winter Olympics in China

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे