सिल्वर श्रेणी में खिसकने से खफा कामरान ने पीएसएल से नाम वापिस लिया

By भाषा | Updated: December 13, 2021 11:32 IST2021-12-13T11:32:21+5:302021-12-13T11:32:21+5:30

Annoyed by slipping into silver category, Kamran withdraws from PSL | सिल्वर श्रेणी में खिसकने से खफा कामरान ने पीएसएल से नाम वापिस लिया

सिल्वर श्रेणी में खिसकने से खफा कामरान ने पीएसएल से नाम वापिस लिया

कराची, 13 दिसंबर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में सिल्वर श्रेणी में खिसकाये जाने के बाद पीएसएल 2022 सत्र से नाम वापिस ले लिया है ।

कामरान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह 27 जनवरी से कराची में शुरू हो रहे पीएसएल के सातवें सत्र में खेलना नहीं चाहते ।

पीएसएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज कामरान को पहले प्लेटिनम से गोल्ड श्रेणी में और फिर सिल्वर श्रेणी में डाल दिया गया ।

कामरान ने कहा ,‘‘ मैने पीएसएल में पेशावर के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है । मैने निचली श्रेणी में खिसकाये जाने का विरोध भाी किया था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे छोड़ दीजिये क्योंकि मैं इस वर्ग में नहीं खेलूंगा । यह वर्ग युवाओं के लिये है । चूंकि मैं पिछले छह सत्र से उनके (पेशावर जाल्मी) साथ खेल रहा हूं तो मुझे इस आधार पर उनकी हमदर्दी नहीं चाहिये ।’’

कामरान के छोटे भाई उमर ने भी वापसी की है जिन्हें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने खरीदा है। उन्हें 12 महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा क्योंकि उन्होंने पीएसएल के पांचवें सत्र में स्पॉट फिक्सिंग के लिये सटोरियों द्वारा संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Annoyed by slipping into silver category, Kamran withdraws from PSL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे