अंकित नारवाल मोंटेनेग्रो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: February 18, 2021 14:11 IST2021-02-18T14:11:22+5:302021-02-18T14:11:22+5:30

Ankit Narwal in quarter finals of Montenegro tournament | अंकित नारवाल मोंटेनेग्रो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

अंकित नारवाल मोंटेनेग्रो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली, 18 फरवरी एशियाई युवा खेलों के रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किग्रा) ने मोंटेग्रो में चल रहे 30वें एड्रियाटिक पर्ल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

अंकित ने उज्बेकिस्तान के लाजिजबेल फतोइव पर 5-0 से जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनायी। उनका अगला मुकाबला उक्रेन के रातमिर तुरचेनिनोव से होगा।

लेकिन मीती संजारबम (56 किग्रा) और विशाल (75 किग्रा) प्री क्वार्टर फाइनल में हार गये। उन्हें क्रमश: उक्रेन के दिमित्रो टोडोरोव और नुरिसियोम इस्मोइलोव ने हराया।

अभी सात भारतीय मुक्केबाजों को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने हैं।

महिलाओं के वर्ग में अरुंधति चौधरी (69 किग्रा), बेबीरोजिना चानू (51 किग्रा) और विंका (60 किग्रा) जबकि पुरुष वर्ग में अरामबम नोबा सिंह (52 किग्रा), सुमित (69 किग्रा), विशाल गुप्ता (91 किग्रा), जुगनू (91 किग्रा से अधिक) अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ankit Narwal in quarter finals of Montenegro tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे