मनु भाकर के ट्वीट पर भड़के अनिल विज, कहा- 'खिलाड़ियों में हो अनुशासन, वादे के मुताबिक मिलेगी इनामी राशि'

By विनीत कुमार | Published: January 5, 2019 01:27 PM2019-01-05T13:27:43+5:302019-01-05T13:31:05+5:30

मनु भाकर ने शुक्रवार को ट्वीट कर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज से पूछा था कि 2 करोड़ इनाम की बात क्या एक जुमला था।

anil vij slams manu bhaker says she will get 2 crore but players should have discipline | मनु भाकर के ट्वीट पर भड़के अनिल विज, कहा- 'खिलाड़ियों में हो अनुशासन, वादे के मुताबिक मिलेगी इनामी राशि'

मनु भाकर (फाइल फोटो)

Highlightsमनु भाकर के शुक्रवार को ट्वीट के बाद शुरू हुआ था विवादअनिल विज ने पिछले साल यूथ ओलंपिक के बाद ट्वीट कर की थी इनाम की घोषणा

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने 2 करोड़ रुपये इनामी राशि संबंधी घोषणा के बारे में युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर के ट्वीट कर तंज किये जाने को लेकर नाराजगी जताई है। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि निश्चित रूप से वादे के मुताबिक इनामी राशि दी जाएगी और मनु भाकर को इस तरह से विवाद करने को लेकर दुख जताना चाहिए।

अनिल विज ने शनिवार को ट्वीट किया, 'मनु भाकर को सार्वजनिक तौर पर कोई बात कहने से पहले खेल विभाग से पुष्टि कर लेनी चाहिए। एक राज्य सरकार जो देश में सबसे बड़े अवॉर्ड दे रही है उसे बदनाम करना निराशाजनक है। भाकर उस समय के नोटिफिकेशन और मेरी ओर से किए गये ट्वीट के अनुसार निश्चित रूप से 2 करोड़ रुपये हासिल करेंगी।' 

साथ ही विज ने कहा, 'खिलाड़ियों में थोड़ा अनुशासन होना चाहिए। भाकर को ऐसे विवाद पैदा करने के लिए दुख जताना चाहिए। उन्हें अभी बहुत आगे जाना है। उन्हें केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए।' 


दरअसल पूरा विवाद शुक्रवार को सामने आया था जब मनु भाकर ने शुक्रवार को एक के एक बाद ट्वीट कर राज्य सरकार और हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज पर जमकर निशाना साधा। मनु ने अनिल विज से पूछा कि क्या उन्हें यूथ ओलंपिक-2018 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सरकार के पहले के वादे के अनुसार 2 करोड़ रुपये मिलेंगे या फिर ये कोई जुमला था। 


बता दें कि पिछले साल यूथ ओलंपिक से पहले हरियाणा सरकार ने बदली हुई रणनीति के तहत गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट को 2 करोड़, सिल्वर मेडल के लिए 1.25 करोड़ और ब्रॉन्ज जीतने वालों को 80 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की थी। इससे पहले यूथ ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वालों को क्रमश: 10 लाख, 7.5 लाख और 5 लाख रुपये दिये जाते थे। 

हालांकि, पिछले दिसंबर में हरियाणा सरकार ने एक बार फिर नीति बदली और इनामी राशि को घटाकर 1 करोड़, 65 लाख और 40 लाख रुपये कर दिया। भाकर ने पिछले साल यूथ ओलंपिक, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

Web Title: anil vij slams manu bhaker says she will get 2 crore but players should have discipline

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे