अनिल जैन ने जूनियर लडकों के टेनिस शिविर को हरी झंडी दिखाई

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:03 IST2021-01-04T19:03:50+5:302021-01-04T19:03:50+5:30

Anil Jain flags off tennis camp for junior boys | अनिल जैन ने जूनियर लडकों के टेनिस शिविर को हरी झंडी दिखाई

अनिल जैन ने जूनियर लडकों के टेनिस शिविर को हरी झंडी दिखाई

नयी दिल्ली, चार जनवरी अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल जैन ने सोमवार को यहां आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में जूनियर लड़कों के लिए ‘ हाई परफोर्मेंस प्रशिक्षण शिविर’ को हरी झंडी दिखाई।

इस तीन दिवसीय शिविर में एआईटीए रैंकिंग वाले कुल 21 जूनियर खिलाड़ी शामिल हुए हैं। बुधवार तक चलने वाले इस शिविर में खिलाड़ी टेनिस कौशल सीखने के साथ मानसिक और शारीरिक अनुकूलन से गुजरेंगे।

शिविर की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोच जीशान अली करेंगे, जिन्हें पूर्व खिलाड़ियों आशुतोष सिंह और सौरभ सिंह द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

यहा जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ एआईटीए ‘रिटर्न टू टेनिस (टेनिस की वापसी)’ जैसी परियोजना से टेनिस को वापस लाने की कोशिश कर रहा है जिसमें जूनियर सर्किट में शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों के लिए ‘ हाई परफोर्मेंस प्रशिक्षण शिविर ’ शामिल हैं।’’

इस कार्यक्रम में एआईटीए के उपाध्यक्ष अनिल खन्ना और दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के अध्यक्ष रोहित राजपाल भी मौजूद थे।

जैन ने कहा, ‘‘यह एक नया साल है और देश में कोविड-19 महामारी के दौरान ‘न्यू नॉर्मल (नये सामान्य)’ परिस्थिति के तहत देश में टेनिस गतिविधियों की एक नयी शुरुआत है। हम भविष्य में ऐसे और शिविर का आयोजन करना चाहते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anil Jain flags off tennis camp for junior boys

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे