कैरोलिटन (अमेरिका), 25 अप्रैल भारत की अनिका वर्मा और अमेरिका की मेगान रॉयल ने छठी अमेरिकी महिला एमेच्योर फोर बॉल चैंपियनिशप के पहले दौर में तेज हवाओं के बावजूद इवन पार 72 का स्कोर बनाया।
भारत और अमेरिका की जोड़ी ने दोनों हाफ में 36-36 का स्कोर बनाया।
अनिका और मेगान ने पहले नौ होल में एक बर्डी बनायी और एक बोगी की और फिर अंतिम नौ होल में भी यही प्रदर्शन दोहराया।
अनिका और मेगान दोनों 16 साल की हैं। वे संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चार जोड़ियों से तीन शॉट पीछे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।