एंडी मर्रे को आस्ट्रेलियाई ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश

By भाषा | Updated: December 28, 2020 09:18 IST2020-12-28T09:18:13+5:302020-12-28T09:18:13+5:30

Andy Murray enters the Australian Open with a wild card | एंडी मर्रे को आस्ट्रेलियाई ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश

एंडी मर्रे को आस्ट्रेलियाई ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश

मेलबर्न, 28 दिसंबर (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पांच बार के फाइनलिस्ट एंडी मर्रे को अगले साल वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रवेश के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मर्रे पिछले कुछ वर्षों से कूल्हे की चोट से जूझते रहे हैं जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ा था। इससे वह विश्व रैंकिंग में 122वें स्थान पर खिसक गये।

आस्ट्रेलियाई ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने कहा, ‘‘हम खुले दिल से एंडी का मेलबर्न में स्वागत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पांच बार का फाइनलिस्ट होने के कारण वह आस्ट्रेलियाई ओपन में कई शानदार मैचों का हिस्सा रहे हैं। ’’

आस्ट्रेलियाई ओपन इस बार अपने निर्धारित कार्यक्रम से तीन सप्ताह बाद आठ से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा ताकि खिलाड़ी आस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन पृथकवास पर बिता सकें।

भारत के सुमित नागल, चीन की वांग झियु, आस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस को भी वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andy Murray enters the Australian Open with a wild card

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे