अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा कोरोना वायरस से संक्रमित हुई

By भाषा | Updated: December 30, 2021 15:01 IST2021-12-30T15:01:21+5:302021-12-30T15:01:21+5:30

anastasia pavlyuchenkova infected with corona virus | अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा कोरोना वायरस से संक्रमित हुई

अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा कोरोना वायरस से संक्रमित हुई

मेलबर्न, 30 दिसंबर (एपी) फ्रेंच ओपन की उपविजेता अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है, जिससे 17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उनकी भागीदारी पर संदेह है।

रूस की इस 30 साल की खिलाड़ी ने कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद मंगलवार से पृथकवास है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ मेरा पूरी तरह से टीकाकरण (वैक्सीनेशन) हो गया है और मैं दुबई में सत्र की शुरुआत की तैयारी कर रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम हालांकि बहुत कठिन और अप्रत्याशित समय में जी रहे हैं। अभी मैं पूरी तरह दूसरों से अलग, एक विशेष होटल में चिकित्सकों की निगरानी में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं।’’

पाव्लुचेंकोवा अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। वह अभी करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: anastasia pavlyuchenkova infected with corona virus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे