पहले दौर के बाद अमनदीप संयुक्त पांचवें स्थान पर
By भाषा | Updated: October 8, 2021 19:39 IST2021-10-08T19:39:33+5:302021-10-08T19:39:33+5:30

पहले दौर के बाद अमनदीप संयुक्त पांचवें स्थान पर
टोरेट्स (फ्रांस), आठ अक्टूबर भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल लेडीज यूरोपीय एक्सेस सीरीज टूर के टेरे ब्लांचे लेडीज ओपन के पहले दिन एक अंडर 71 के स्कोर से संयुक्त पांचवें स्थान पर चल रही हैं।
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय वाणी कपूर (77) संयुक्त 52वें स्थान पर हैं।
अमनदीप ने चार बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी भी कर गई जिससे उनका स्कोर एक अंडर रहा।
अगस्त में पेशेवर बनी स्वीडन की लिन ग्रांट ने 68 के स्कोर के साथ दो शॉट की बढ़त बना रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।