अपनी लय बरकरार रखने उतरेगी अमनदीप द्राल
By भाषा | Updated: October 19, 2021 17:14 IST2021-10-19T17:14:58+5:302021-10-19T17:14:58+5:30

अपनी लय बरकरार रखने उतरेगी अमनदीप द्राल
पंचकुला, 19 अक्टूबर शानदार फॉर्म में चल रही अमनदीप द्राल हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के बुधवार से शुरू हो रहे 11वें चरण में भी अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी।
यूरोप में कई टूर्नामेंटों में भाग लेने से आत्मविश्वास से भरी कपूरथला की गोल्फर अमनदीप ने 10वें चरण में खिताब जीता था। उन्होंने अंतिम दिन सात अंडर 65 का रिकार्ड स्कोर बनाया था।
यूरोप से लौटने के बाद दो अन्य गोल्फर वाणी कपूर और गौरिका बिश्नोई ने भी अच्छा खेल दिखाया है। ये दोनों भी खिताब की दावेदार हैं।
जिन युवा खिलाड़ियों ने पिछले चरणों में प्रभाव छोड़ा उनमें बख्शी बहनें – जाह्नवी और हिताशी, एमेच्योर अवनी प्रशांत और लखमेहर परदेसी शामिल हैं। परदेसी ने नोएडा चरण में जीत दर्ज की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।