लाइव न्यूज़ :

महज 36 रन पर ऑलआउट होने से भारत का सिरदर्द बढ़ेगा: हेजलवुड

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:51 IST

Open in App

एडीलेड, 19 दिसंबर भारतीय टीम को टेस्ट मैच की उसके न्यूनतम स्कोर 36 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शनिवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों पर इसका मानसिक असर श्रृंखला के बाकी तीनों मैचों में रहेगा।

महज 25 रन देकर पांच विकेट झटकने कर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हेजलवुड ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर लौटने से भारत की मुश्किलें और बढ़ेंगी।

हेजलवुड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘महज 36 रन पर आउट होने का असर उनके दिमाग में रहेगा और उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (विराट कोहली) वापस जा रहे है। इससे टीम में एक खालीपन सा आयेगा।’’

एडीलेड में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली की गैरमौजूदगी से दूसरे बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

हेजलवुड ने कहा, ‘‘ उनके पास कई शानदार बल्लेबाज है लेकिन कोई कोहली के स्तर का नहीं है। हमारे लिए श्रृंखला में पिछड़ने की जगह बढ़त के साथ आगे जाना अच्छा है।’’

हेजलवुड ने पैट कमिंस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को हाल के दिनों की सबसे बड़ी जीत दिलायी।

इस तेज गेंदबाज ने हालांकि टीम के खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा कि यह जीत अब इतिहास का हिस्सा है और उन्हें आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह (अगला मुकाबला) शायद बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक नई शुरुआत की तरह होगा, और उनकी टीम में विराट के विकल्प के एक खिलाड़ी आयेगा। ईमानदारी से कहूं तो उनकी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि हम नये खिलाड़ी के लिए योजना बनायेंगे।’’

मोहम्मद शमी दूसरी पारी में चोटिल होने के कारण रिटायर हर्ट हो गये और कलाई के स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हेजलवुड ने कहा कि अगर वह दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक झटका है, हमें नहीं पता कि यह कितना गंभीर है, चोट की स्थिति जानने के लिए हमें और इंतजार करना होगा।’’

हेजलवुड ने कहा, ‘‘शमी शानदार गेंदबाज है और उन्होंने इस मैच में यह दिखाया भी है। भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशने के लिए मेहनत करनी होगी। हम चाहेंगे कि वह खेले लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से मानसिक रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठBasant Panchami 2026 Date: बसंत पंचमी 2026 क्यों है खास? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त एवं धार्मिक महत्व

ज़रा हटकेमुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं और रुख ‘बिल्कुल साफ’?, जगदीशपुर से भाजपा विधायक सुरेश पासी ने दिया बयान, सोशल मीडिया पर वायरल

पूजा पाठPanchgrahi Yog 2026: वर्षों बाद मकर राशि में पांच ग्रहों का महा संयोग, इन तीन राशिवालों का जागेगा भाग्य

क्रिकेटWPL 2026: 5 टीम, 22 मैच, सभी गेम नवी मुंबई और वड़ोदरा में?, 9 जनवरी से शुरू, देखिए शेयडूल और कब-कहां देखें लाइव स्कोर

भारतPM Kisan Yojana 22nd Installment Date: इस तारीख तक आ सकती है 22वीं किस्त, जल्दी से पूरा कर लें ईकेवाईसी; जानें प्रोसेस

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!