पहले ‘डब्ल्यूबीसी इंडिया’ खिताब के लिये भिड़ेंगे आकाशदीप और सबारी जे

By भाषा | Updated: December 4, 2021 15:00 IST2021-12-04T15:00:19+5:302021-12-04T15:00:19+5:30

Akashdeep and Sabari J to fight for the first 'WBC India' title | पहले ‘डब्ल्यूबीसी इंडिया’ खिताब के लिये भिड़ेंगे आकाशदीप और सबारी जे

पहले ‘डब्ल्यूबीसी इंडिया’ खिताब के लिये भिड़ेंगे आकाशदीप और सबारी जे

हैदराबाद, चार दिसंबर भारतीय मुक्केबाज आकाशदीप सिंह और सबारी जे रविवार को यहां पहली विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) भारत वेल्टरवेट खिताब के लिये एक दूसरे के सामने होंगे जो देश के पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट के लिये बड़ी उपलब्धि होगी।

पटियाला में जन्में आकाशदीप दोनों में ज्यादा अनुभवी हैं जो नौ मुकाबले खेल चुके हैं। वहीं चेन्नई में जन्में सबारी सर्किट में अभी तक पांच बार ही खेले हैं।

इस मुकाबले को ‘हैल्स बे’ का नाम दिया गया है जिसमें ‘डब्ल्यूबीसी एशिया’ रजत पदक मुकाबला भी होगा और इसके अलावा यहां गाचीबावली स्टेडियम में विभिन्न वजन वर्गों के चार अन्य मुकाबले भी खेले जायेंगे जिन्हें भारतीय मुक्केबाजी परिषद से मंजूरी मिल चुकी है।

भारतीय मुक्केबाजी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीकेएम राजा ने कहा, ‘‘दोनों मुक्केबाज पिछले दो वर्षों से पेशेवर सर्किट में हिस्सा ले रहे हैं और दोनों ने अपार क्षमता दिखायी है। यह उनके वजन वर्ग का पहला खिताबी मुकाबला होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akashdeep and Sabari J to fight for the first 'WBC India' title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे