आकाश को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनिशप में कांस्य

By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:43 IST2021-11-04T18:43:02+5:302021-11-04T18:43:02+5:30

Akash gets Bronze in World Boxing Championship | आकाश को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनिशप में कांस्य

आकाश को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनिशप में कांस्य

बेलग्रेड, चार नवंबर भारतीय मुक्केबाज आकाश कुमार (54 किग्रा) को सेमीफाइनल में कजाखस्तान के मखमूद सबीरखान से हारने के कारण एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को यहां कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

इक्कीस वर्षीय आकाश की 0-5 की हार के साथ इस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। आकाश विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सातवें भारतीय हैं। उन्हें कांस्य पदक के साथ 25 हजार डालर की इनामी राशि भी मिली।

भारत के पांच मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन चार मुक्केबाज इससे आगे नहीं बढ़ पाये। इनमें 2015 के कांस्य पदक विजेता शिव थापा और मौजूदा एशियाई चैंपियन संजीत भी शामिल हैं।

विश्व चैंपियनशिप में भारत के पिछले पदक विजेता विजेंदर सिंह (कांस्य, 2009), विकास कृष्ण (कांस्य, 2011), थापा (कांस्य, 2015), गौरव बिधूड़ी (कांस्य, 2017), अमित पंघाल (रजत, 2019) और मनीष कौशिक (कांस्य, 2019) थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akash gets Bronze in World Boxing Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे