चर्चिल ब्रदर्स को हराकर उलटफेर करने उतरेगी आइजोल एफसी की टीम
By भाषा | Updated: February 2, 2021 16:39 IST2021-02-02T16:39:45+5:302021-02-02T16:39:45+5:30

चर्चिल ब्रदर्स को हराकर उलटफेर करने उतरेगी आइजोल एफसी की टीम
कल्याणी (पश्चिम बंगाल), दो फरवरी शानदार फॉर्म में चल रही आइजोल एफसी की टीम बुधवार को यहां शीर्ष पर चल रहे चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ होने वाले आईलीग फुटबॉल मुकाबले में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
चर्चिल से चार अंक पीछे चल रही आइजोल एफसी की टीम कल्याणी म्यूनिसिपल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में जीत के साथ शीर्ष टीम और अपने बीच के अंकों के अंतर को कम करना चाहेगी।
पिछले मैच में नेरोका एफसी को 2-1 से हराने वाली आइजोल एफसी ने दिखाया कि उसके बाद आक्रमण और रक्षण का अच्छा मिश्रण है।
चर्चिल ब्रदर्स की टीम हालांकि टूर्नामेंट में अब तक अजेय है और उसके खिलाफ आइजोल एफसी की असली परीक्षा होगी।
ट्राउ एफसी के खिलाफ पिछले मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ के दौरान चोटों के कारण चर्चिल की टीम को पहले हाफ में तीन खिलाड़ियों को बदलना पड़ा था जिसमें शीर्ष स्कोरर क्लेविन जूनिगा भी शामिल थे।
इसके बावजूद चर्चिल की टीम ने कमजोर होने का कोई संकेत नहीं दिया और गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में रखने के अलावा मौके भी बनाए।
चार अंक की बढ़त बनाकर शीर्ष पर चल रही चर्चिल की टीम अगर कल जीत दर्ज करती है तो उसकी बढ़त सात अंक की हो जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।