कल्याणी, 14 फरवरी पूर्व चैम्पियन आईजोल एफसी पेनल्टी किक पर गोल करने में असफल रही जिससे उन्हें रविवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफसी से 1-1 ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े।
आईजोल ने पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाया और उन्हें गोल करने के कई मौके मिले जिसमें दूसरे हाफ में मिली पेनल्टी किक भी शामिल थी लेकिन वे इनका फायदा नहीं उठा सके।
सुदेवा एफसी ने कीन लुईस के 19वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी जिसके बाद आईजोल एफसी के एल्फ्रेड जार्यन ने 75वें मिनट में गोल कर टीम को 1-1 से बराबर किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।