आर आर लक्ष्य कप में हिस्सा लेंगे ऐश्वर्य प्रताप सिंह

By भाषा | Updated: December 23, 2021 16:38 IST2021-12-23T16:38:58+5:302021-12-23T16:38:58+5:30

Aishwarya Pratap Singh to participate in RR Lakshya Cup | आर आर लक्ष्य कप में हिस्सा लेंगे ऐश्वर्य प्रताप सिंह

आर आर लक्ष्य कप में हिस्सा लेंगे ऐश्वर्य प्रताप सिंह

मुंबई, 23 दिसंबर मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर सहित देश के शीर्ष 20 एयर राइफल निशानेबाज शनिवार से पनवेल में शुरू होने वाले ‘आर आर लक्ष्य कप 2021’ में हिस्सा लेंगे जो दर्शकों के बिना आयोजित किया जायेगा।

पूर्व ओलंपियन और लक्ष्य शूटिंग क्लब की संस्थापक सुमा शिरूर ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्ष निशानेबाजी जगत के लिये काफी मुश्किल रहे हैं। कुछ निशानेबाजों ने इस कोविड-19 लॉकडाउन का फायदा उठाया है जबकि कुछ को काफी मुश्किल हुई। ’’

अर्जुन अवार्डी सुमा के अनुसार मौजूदा 10 मीटर एयर राइफल राष्ट्रीय चैम्पियन दिल्ली की राजश्री संचेती, किरण जाधव (50 मीटर थ्री प्रोन राष्ट्रीय चैम्पियन) और श्रीयंका सदांगी (50 मीटर थ्री प्रोन महिला) भी टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

टूर्नामेंट के विजेता को एक लाख रूपये मिलेंगे जबकि जूनियर वर्ग के विजेता की राशि 50,000 रूपये होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aishwarya Pratap Singh to participate in RR Lakshya Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे