बाला देवी, मनीषा कल्याण को एआईएफएफ सालाना पुरस्कार
By भाषा | Updated: July 20, 2021 15:37 IST2021-07-20T15:37:05+5:302021-07-20T15:37:05+5:30

बाला देवी, मनीषा कल्याण को एआईएफएफ सालाना पुरस्कार
नयी दिल्ली, 20 जुलाई भारतीय टीम की फॉरवर्ड बाला देवी को एआईएफएफ की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुना गया जबकि मनीषा को 2020 . 21 सत्र की उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला ।
बाला देवी को 2014 और 2015 में भी यह पुरस्कार मिल चुका है । स्कॉटलैंड में रेंजर्स एफसी के लिये खेलने वाली बाला यूरोप में पेशेवर अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर है ।
पूर्व अंडर 17 और अंडर 19 खिलाड़ी मनीषा को 2019 . 20 महिला लीग में भी सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था ।
दोनों का चयन मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने एआईएफएफ अंतरिम तकनीकी निदेशक सावियो मेडेइरा के साथ मिलकर किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।