AIBA विमेंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप: सोनिया शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Published: November 17, 2018 06:21 PM2018-11-17T18:21:31+5:302018-11-17T18:21:31+5:30

सात साल पहले मुक्केबाजी खेलना शुरू करने वाली 21 साल की सोनिया मुकाबले में काफी रक्षात्मक होकर खेल रही थी।

aiba womens world championship 2018 sonia enters into quarter finals | AIBA विमेंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप: सोनिया शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में

प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं सोनिया (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज सोनिया (57 किग्रा) ने शनिवार को यहां केडी जाधव हाल में मोरक्को की दोआ तोऊजानी को 5–0 से पराजित कर AIBA विमेंस वर्ल्ड चैम्पियनशिपप्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

सीनियर में आने के बाद अपनी पहली बड़ी प्रतियोगिता खेल रहीं सोनिया अब अंतिम आठ में जगह बनाने के लिये सोमवार को बुल्गारिया की स्टेनिमीरा पेत्रोवा से भिड़ेगी जिन्होंने अमेरिका की मुक्केबाज रियाना रियोस को शिकस्त दी। बुल्गारिया की यह मुक्केबाज 16 साल तक ताइक्वांडो खेलती थी और ओलंपिक में भाग लेने के लिये चार साल पहले ही इस खेल में आयी है।

मोरक्को की मुक्केबाज दोआ तोऊजानी इस सर्वसम्मति से लिये गये फैसले से नाखुश थी और रो रही थी। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ हालांकि कुछ नहीं बोलना ही ठीक समझा। उनके कोच ने उनके जवाब का अनुवाद करते हुए कहा, 'वह इस मुकाबले से खुश है।' 

दोआ के कोच ने फैसले पर, 'हां, फैसला सही था।', पर उन्होंने दोआ तोऊजानी के रोने के बारे में कुछ नहीं बताया।

स्टेनिमीरा ने सोनिया से होने वाले मुकाबले के बारे में कहा, 'भारतीय मुक्केबाज कड़ी प्रतिद्वंदी होगी, हमने यहां एक दूसरे के खिलाफ अभ्यास किया था और एक दूसरे के खेल को देखा।' 

सात साल पहले मुक्केबाजी खेलना शुरू करने वाली 21 साल की सोनिया मुकाबले में काफी रक्षात्मक होकर खेल रही थी। दोनों मुक्केबाज दो बार एक दूसरे के ऊपर गिर भी गयी जो कुश्ती जैसा दिख रहा था। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा ही खेलती हूं। मैं वैसे भी करीब जाकर नहीं खेलती, दूर से ही खेलती हूं। अच्छी बाउट रही। वह काफी पकड़ रही थी, जिससे दो बार हम गिर भी गये।' 

रणनीति के बारे में सोनिया ने कहा, 'मैं उससे दूर होकर ही खेली क्योंकि जब भी मैं उसके पास गयी, वो काफी पकड. रही थी और उसने दो बार गिरा भी दिया। इसलिये मैं करीब नहीं गयी।'

बुल्गारिया की मुक्केबाज से भिड़ने के बारे में उन्होंने कहा, 'यही योजना रहेगी, वो भी मेरी तरह दूर होकर खेलती है।' 

अंतिम राउंड से पहले कोच कुछ सलाह दे रहे थे, इस पर सोनिया ने कहा, 'वे आत्मविश्वास बढ़ा रहे थे कि आप से अच्छा कोई नहीं है, प्रतियोगिता आपके देश में हो रही है।'

Web Title: aiba womens world championship 2018 sonia enters into quarter finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे