एगुएरो ने स्वास्थ्य कारणों से फुटबॉल को अलविदा कहा

By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:19 IST2021-12-15T18:19:23+5:302021-12-15T18:19:23+5:30

Aguero said goodbye to football due to health reasons | एगुएरो ने स्वास्थ्य कारणों से फुटबॉल को अलविदा कहा

एगुएरो ने स्वास्थ्य कारणों से फुटबॉल को अलविदा कहा

बार्सीलोना, 15 दिसंबर (एपी) अपने आंसुओं पर बमुश्किल काबू पाते हुए बार्सीलोना के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो ने स्वास्थ्य कारणों से बुधवार को फुटबॉल को तुरंत प्रभाव से अलविदा कह दिया है।

अर्जेंटीना के 33 वर्ष के स्ट्राइकर एगुएरो स्पेनिश लीग में 30 अक्टूबर को अलावेस के खिलाफ बार्सीलोना के मैच में सीने पर हाथ रखकर मैदान से बाहर चले गए थे । उसके बाद उन्होंने दिल से जुड़े कई टेस्ट कराये ।

एगुएरो ने अश्रुपूरित नेत्रों से प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने खेल से विदा लेने का फैसला कर लिया है । इस मौके पर बार्सीलोना के खिलाड़ी, बोर्ड के सदस्य, एगुएरो के परिजन और पूर्व साथी मौजूद थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यहां रूककर अपने साथी खिलाड़ियों की मदद करना चाहता था लेकिन हर बात के पीछे कोई कारण होता है ।’

उन्होंने कहा कि उन्होंने दस दिन पहले ही यह फैसला कर लिया था । उन्हें दिल के पहले टेस्ट के बाद बताया गया था कि शायद वह फिर नहीं खेल सकेंगे ।

दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक एगुएरो दस साल तक मैनचेस्टर सिटी के लिये खेलने के बाद बार्सीलोना से आफ सीजन में जुड़े थे ।

एगुएरो ने सिटी के लिये 260 गोल किये जो क्लब का रिकॉर्ड है । उन्होंने प्रीमियर लीग में 184 गोल दागे जिसमें 12 हैट्रिक शामिल है । किसी विदेशी खिलाड़ी के यह सर्वाधिक गोल है और समग्र सूची में उनका स्थान चौथा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aguero said goodbye to football due to health reasons

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे