ग्रैन कैनरिया, 23 अप्रैल भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर ने यहां ग्रैन कैनरिया लोपेसान ओपन के शुरूआती दौर में एक अंडर 69 का कार्ड खेले और वे संयुक्त रूप से 88वें स्थान पर हैं।
अजीतेश संधू ने चार अंडर 66 जबकि एसएसपी चौरसिया ने 74 का कार्ड खेलकर अपना पहला दौर खत्म कर लिया था लेकिन शुभंकर और भुल्लर 11 होल ही खेल पाये थे।
नीदरलैंड के जूस्ट लुईटन और जोकिम बी हानसेन ने तेज हवा के बावजूद सात अंडर 63 के कार्ड खेले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।