चोट के कारण तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने से चूकने के बाद हिमा ने कहा, मजबूत वापसी करूंगी

By भाषा | Updated: July 6, 2021 20:17 IST2021-07-06T20:17:58+5:302021-07-06T20:17:58+5:30

After missing out on a place in Tokyo Olympics due to injury, Hima said, will make a strong comeback | चोट के कारण तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने से चूकने के बाद हिमा ने कहा, मजबूत वापसी करूंगी

चोट के कारण तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने से चूकने के बाद हिमा ने कहा, मजबूत वापसी करूंगी

नयी दिल्ली, छह जुलाई भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने चोट के कारण तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने से चूकने के बाद मंगलवार को कहा कि वह अगले साल बड़ी प्रतियोगिताओं में मजबूत वापसी करेंगी।

भारतीय एथलेटिक्स की सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हिमा को पिछले महीने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर हीट में हिस्सा लेते हुए पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी।

चोट के कारण इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर के फाइनल्स से हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था। उन्होंने 200 मीटर फाइनल में हिस्सा लिया लेकिन पांचवें स्थान पर रहते हुए ओलंपिक में जगह नहीं बना पाई।

हिमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जब मैं अपनी नई स्पर्धाओं 100 मीटर और 200 मीटर में क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने के करीब थी तो चोट के कारण अपने पहले ओलंपिक में जगह बनाने से चूक गई।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं लगातार समर्थन के लिए अपने कोच, सहयोगी स्टाफ और टीम के साथियों का धन्यवाद देना चाहती हूं। लेकिन मैं मजबूत वापसी करूंगी और राष्ट्रमंडल खेल 2022, एशियाई खेल 2022 और विश्व चैंपियनशिप 2022 को लेकर उत्साहित हूं।’’

हिमा ने 2018 में फिनलैंड में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरी थी। एशियाई खेल 2018 में 400 मीटर में व्यक्तिगत रजत पदक जीतने के अलावा वह स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला चार गुणा 400 मीटर रिले और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों का भी हिस्सा थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After missing out on a place in Tokyo Olympics due to injury, Hima said, will make a strong comeback

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे