पहले लंबे ब्रेक को मददगार बताने के बाद कोहली ने अब टॉस के समय इसे ‘हास्यास्पद’ कहा

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:20 IST2021-10-31T20:20:41+5:302021-10-31T20:20:41+5:30

After calling the first long break helpful, Kohli now calls it 'ridiculous' at the toss | पहले लंबे ब्रेक को मददगार बताने के बाद कोहली ने अब टॉस के समय इसे ‘हास्यास्पद’ कहा

पहले लंबे ब्रेक को मददगार बताने के बाद कोहली ने अब टॉस के समय इसे ‘हास्यास्पद’ कहा

दुबई, 31 अक्टूबर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को अपनी टीम के यहां आईसीसी टी20 विश्व कप में पहले दो मैचों के कार्यक्रम की आलोचना की और कहा कि दो मैचों के बीच एक से ज्यादा हफ्ते का अंतर ‘हास्यास्पद’ है।

भारत ने टूर्नामेंट में अपना शुरूआती मुकाबला पूरे सात दिन पहले 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच खेल रही है।

कोहली ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के टॉस के समय कहा, ‘‘यह हास्यास्पद है, हम 10 दिन में दूसरी बार खेल रहे हैं। यह काफी लंबा ब्रेक था। ’’

दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान से 10 विकेट से हारने के बाद इस स्टार बल्लेबाज ने कहा था कि ब्रेक टीम के लिये अच्छा होगा क्योंकि खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर यहां आ रहे थे।

कोहली ने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि यह सभी दृष्टिकोण से हमारे लिये अच्छा रहेगा। यह जानते हुए कि हमने पूर्ण सत्र खेल लिया है, फिर हमने आईपीएल खेला जो यहां संयुक्त अरब अमीरात के मुश्किल परिस्थितियों में काफी चुनौतीपूर्ण रहा और फिर हम विश्व कप में आ गये। ’’

उन्होंने कहा था, ‘‘इसलिये हमारे लिये ये बड़े ब्रेक निश्चित रूप से बतौर टीम इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में खेलने में मदद करेंगे। ’’

पर रविवार को उनके विचार बदल गये लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि लंबे ब्रेक से उनके खिलाड़ियों को मामूली चोटों से उबरने में मदद मिली।

कोहली ने कहा, ‘‘हां, खिलाड़ी अच्छी तरह उबर गये हैं। अच्छे अभ्यास सत्र किये और मैदान पर खेलने के लिये बेताब हैं जो अच्छी चीज है। जब आपको काफी दिन आराम मिल जाता है तो आप मैदान पर बेहतर करना चाहते हो। ’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारत को तीन नवंबर को अफगानिस्तान से, पांच नंवबर को स्कॉटलैंड से और आठ नवंबर को नामीबिया से खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After calling the first long break helpful, Kohli now calls it 'ridiculous' at the toss

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे