विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी जीत की लय जारी रखना चाहेंगे आडवाणी
By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:24 IST2021-10-27T20:24:30+5:302021-10-27T20:24:30+5:30

विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी जीत की लय जारी रखना चाहेंगे आडवाणी
मुंबई, 27 अक्टूबर शीर्ष क्यू खिलाड़ी और कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को पिछले साल मार्च के बाद से 41 मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और वह इस जीत की लय को अगले साल दोहा में होने वाली विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के लिये 36 वर्षीय आडवाणी और एक अन्य शीर्ष क्यू खिलाड़ी आदित्य मेहता ने क्वालीफाई किया है।
पंकज ने बुधवार को यहां कहा, ‘‘विश्व चैम्पियनशिप इस बार थोड़ी समय के लिये स्थगित हो गयी है जिससे यह इस कैलेंडर वर्ष में नहीं होगी लेकिन अगले साल (आईबीएसएफ विश्व स्नूकर) होगी। हमें हाल में यह अपडेट मिला। एक दिन पहले ही। इसके जनवरी में होने की संभावना है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब क्वालीफायर खत्म हो गये हैं जिसमें मैंने 12 में से 12 मैच जीते। मैं खुश हूं कि मुझे हार नहीं मिली। इसलिये एक टूर्नामेंट में नंबर एक खिलाड़ी के तौर पर जाना हमेशा अच्छा है और मैं इस लय को जारी रखना चाहूंगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।