आडवाणी, मेहता और लक्ष्मण ने दो-दो जीत दर्ज की

By भाषा | Published: October 18, 2021 08:07 PM2021-10-18T20:07:09+5:302021-10-18T20:07:09+5:30

Advani, Mehta and Laxman registered two wins each | आडवाणी, मेहता और लक्ष्मण ने दो-दो जीत दर्ज की

आडवाणी, मेहता और लक्ष्मण ने दो-दो जीत दर्ज की

मुंबई, 18 अक्टूबर राष्ट्रीय चैंपियन आदित्य मेहता और पंकज आडवाणी सहित भारत के तीन क्यू खिलाड़ियों ने सोमवार को यहां जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर्स के अपने शुरुआती दो राउंड रोबिन ‘वाइ’ कैंप (पहला चरण) मैचों में लगातार जीत दर्ज की।

यह क्वालीफायर बीएसएफआई (भारतीय स्नूकर एवं बिलियर्ड्स महासंघ) का राष्ट्रीय चयन टूर्नामेंट है।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेहता ने पहले फ्रेम में 94 के शानदार ब्रेक के साथ शुरुआत करते हुए आरएसपीबी के नीरज कुमार को 4-0 (114-14, 60-53, 67-22, 61-09) से हराया। उन्होंने दूसरे मुकाबले में तेलंगाना के हिमांशु जैन को करीबी मैच में 4-3 से शिकस्त दी।

चौबीस विश्व खिताब जीतने वाले आडवाणी ने पहले मैच में हिमांशु को 4-2 (91-17, 67-73, 66-61, 37-68, 101-36, 83-06) से हराने के बाद नीरज कुमार को 4-0 (77-40, 117-00, 83-13, 59-46) से हराया।

पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पीएसपीबी के ही ध्वज हारिया को 4-1 (74-00, 116-00, 63-00, 14-61, 71-00) से हराने के बाद रेलवे के पुष्पेंद्र सिंह को 4-2 (44-59, 86-42, 65-64, 10-77, 79-8, 76-53) से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advani, Mehta and Laxman registered two wins each

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे