आडवाणी ने अंतिम राउंड रोबिन मैच में मेहता को हराया
By भाषा | Updated: October 21, 2021 19:16 IST2021-10-21T19:16:07+5:302021-10-21T19:16:07+5:30

आडवाणी ने अंतिम राउंड रोबिन मैच में मेहता को हराया
मुंबई, 21 अक्टूबर शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपना दबदबा जारी रखते हुए यहां जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर के अंतिम राउंड रोबिन मैच में राष्ट्रीय चैम्पियन आदित्य मेहता पर 4-1 से जीत दर्ज की।
आडवाणी ने तीसरे फ्रेम में 84 प्वाइंट का ब्रेक बनाकर 72-58, 66-23, 55-45, 94 (84)-26, 30-68 से जीत दर्ज की।
इस तरह सात खिलाड़ियों की राउंड रोबिन लीग में उन्हें एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा जिससे वह शीर्ष पर रहे।
आदित्य और भारत के तीसरे नंबर के लक्ष्मण राव (पीएसपीबी) को दो दो हार मिली जिससे वे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
महिलाओं की राउंड रोबिन लीग में तमिलनाडु की अनुपमा रामचंद्रन और मध्यप्रदेश की अमी कामिनी ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।