फेडरेशन से हुई बड़ी गलती, वर्ल्ड स्क्वॉश चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएगा भारत

By भाषा | Published: July 30, 2019 07:15 PM2019-07-30T19:15:12+5:302019-07-30T19:15:12+5:30

भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों के साथ पहले ही कोच नहीं है। मिस्र के अचराफ करारगुइ को राष्ट्रमंडल खेल 2018 से पहले हटाने के बाद से ही एसआरएफआई विदेशी कोच की नियुक्ति नहीं कर पाया है।

Administrative blunder by India's Squash Federation proves costly for players, denies chance to participate in World Championships | फेडरेशन से हुई बड़ी गलती, वर्ल्ड स्क्वॉश चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएगा भारत

फेडरेशन से हुई बड़ी गलती, वर्ल्ड स्क्वॉश चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएगा भारत

भारतीय स्क्वॉश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) की एक प्रशासनिक गलती के कारण भारतीय पुरुष टीम 15 से 21 दिसंबर तक वॉशिंगटन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाएगी। पता चला है कि एसआरएफआई के अधिकारी हर दो वर्ष में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से जरूरी मंजूरी नहीं ले पाए थे।

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘एसआरएफआई के अधिकारियों ने साई के साथ बैठक नहीं की और इसलिए मंजूरी नहीं मिल पाई और एसआरएफआई ने टीम पंजीकृत नहीं की थी। यह वास्तव में दुखद है कि इसका खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा। ’’

इसको लेकर एसआरएफआई से संपर्क करने की लगातार कोशिश की गई लेकिन वे प्रतिक्रिया के लिये उपलब्ध नहीं थे। भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों के साथ पहले ही कोच नहीं है। मिस्र के अचराफ करारगुइ को राष्ट्रमंडल खेल 2018 से पहले हटाने के बाद से ही एसआरएफआई विदेशी कोच की नियुक्ति नहीं कर पाया है। भारत विश्व चैंपियनशिप में खिताब का दावेदार नहीं था लेकिन पुरुष टीम में विश्व के दसवें नंबर के खिलाड़ी सौरव घोषाल, 48वें नंबर के रमित टंडन और 55वें नंबर के महेश मनगांवकर शामिल हैं।

Web Title: Administrative blunder by India's Squash Federation proves costly for players, denies chance to participate in World Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया